भन्सार अधिकृत उपाध्याय पर लगा निराधार आरोप

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

असाढ ३१, कपिलबस्तु ।
कृष्णनगर भन्सार कार्यालय के अधिकृत बिकास उपाध्याय पर एजेन्ट के माध्यम से कमिसन लेने का गम्भीर आरोप लगा है । जिसके बारे में भन्सार अधिकृत उपाध्याय से बात करने पर पता चला कि तस्करों पर नकेल कसे जाने पर तस्कर और तस्करों को प्रोत्साहित करनेवाले कुछ पत्रकारों ने भन्सार अधिकृत उपाध्याय को फसाने की साजिश रची है ।
भन्सार के कर्मचारियों के मुताबिक भन्सार अधिकृत बिकास उपाध्याय ने अब तक सबसे अधिक तस्करी का सामान पकडा है । स्थानीय होने की वजह से भन्सार अधिकृत उपाध्याय खुले नाके और नाके से सटे गाँव के बारे में जानकार होने के साथ ही उन्हे स्थानीय सहयोग भी मिलता रहा है । जिससे वह तस्करों पर नकेल लगाने में सफल रहे हैं ।
इस मामले में भन्सार अधिकृत से बात करने पर उन्होने बताया कि,“तस्करों के लाख कोशिस के बाद भी तस्करी में रियायत न बरते जाने के मेरे फैसले से तस्करों की कमर टूट गयी है । जिससे बौखलाए हुए तस्कर मुझे फसाने की तमाम साजिश रचते हुए आ रहे हैं ।ˮ
कुछ दिन पूर्व अनुसन्धान के दौरान अधिकृत उपाध्याय ने सुरेन्द्र तेली के नाम एक अरेस्ट वारेन्ट जारी किया था । जिसके बाद उपाध्याय को ताबादला करवाने की धम्की भी मिली थी । भन्सार अधिकृत के मुताबिक उनपर लगा आरोप तस्करो के बौखलाहट का नतिजा है जो कुछ तस्कर संरक्षक ने निराधार लगाया है । अगर भन्सार कर्मचारी और एजेन्टों की माने तो भन्सार अधिकृत पर लगा आरोप बौखलाए हुए तस्करो द्वारा रची गयी साजिश है ।
मामला इसी असाढ २१ गते का है कृष्णनगर पुलिस ने तस्करी के कपडे के साथ तीन लोगों को पकडा था । जिन्हे छुडाने के लिए प्रति ब्यक्ति ७६ हजार २ सौ रुपए देने का दावा गिरफ्तार लोगों के परिवार कर रहे हैं । जबकि इस मामले में अंगद त्रिपाठी से बात करने पर उन्होने बताया कि कई लोगों के सामने बैंक में परिवारवालों ने केवल ७६ हजार २ सौ रुपए दिया था । जिसको तुरन्त बैंक मे जमा कर दिया गया था । प्रति ब्यक्ति २५ हजार ४ सौ बिगो के दर से तीन लोगों का कुल रकम ७६ हजार २ सौ ही मिलने का दावा त्रिपाठी ने किया है । साथ ही पैसे मिलने के वक्त भी कई लोगों को वहा मौजूद की बात भी त्रिपाठी ने बतायी है । कुछ मीडिया में आई खबर के बारे में बात करने पर त्रिपाठी ने कहा कि मुझसे किसी मीडिया ने कोई बात नही किया है । जो भी बाते लिखी गयी हैं सब मनगढन्त है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्