खोज न्युज टुडे ,काठमांडू :-
पुलिस ने काठमांडू न्यू रोड इलाके से ७८ लाख ५० हजार रुपये के साथ दो हुंडी कारोबारियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार किए गए लोगों में कैलाली के धनगढ़ी उप-नगर पालिका-९ के २३ वर्षीय किशोर चौधरी और वर्तमान में विजुली बाजार में रह रहे हैं और कैलाली के गोदावरी नगर पालिका-१० के ५९ वर्षीय दीपेंद्र बहादुर मल्ल है ।
काठमांडू घाटी अपराध जांच दल ने सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है । वो काठमांडू न्यू रोड इलाके में नेपाल राष्ट्र बैंक के आदेश के खिलाफ हुंडी में कारोबार कर रहे थे।