खोज न्यूज टुडे / कृष्णनगर कपिलवस्तु-
कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर लायन्स कल्ब द्वारा ईलाका प्रहरी कार्यालय एवं सशस्त्र प्रहरी ३९ नं गुल्म कृष्णनगर को मास्क हस्तांतरण किया गया है । विश्व भर मे फैैैला हुुुआ (COVID-19) कोरोना भाइस से पुुरा बिश्व ही परेेेशान है । वही नेेेपाल भी इस के चपेेेट मे है,तथा लकडाउन किया गया है । इस महामारी के अवस्था मे दिन रात अपना जान जोखिम मे डाल कर जनता का सेेेवा करते है ।
इसी अवस्था को देेेखते हुुुए आज ईलाका प्रहरी कार्यालय कृृृष्णानगर केे इन्सपेेक्टर प्रताप पौडेेेल तथा सशस्त्र प्रहरी ३९ नं गुल्म के सशस्त्र प्रहरी के इन्सपेेक्टर को २५०/२५० पीस मास्क हस्तांतरण किये गये जानेे की जानकारी सिनियर डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर लायन्श कलब आफ नेेपाल के लायन दिनेेेश चन्द्र गुप्ता ने दिया । साथ ही आनेेेवाले समय मे भी कलब द्वरा सकदो सहयोग करने का प्रतिबद्धता समेत किये ।
उक्त मास्क हस्तांतरण कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष लायन नसरूल्ला खां, सिक्रेट्री लायन अनिल कुमार मोदनवाल ( मोनू ), लगायत लोगों की उपस्थित थी ।