संयुक्त टीम ने छापा मारकर अबैध भारती काठ बरामद कर आरामशीन को किया सील : संचालक संजय साह संंपर्क बिहिन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / बिजयनगर :-

कपिलवस्तु जिले के बिजयनगर वार्ड नं. ७ स्थित निसा काष्ठ सा: मिल तथा फर्नीचर उधोग मे सशस्त्र पुलिस,नेपाल पुलिस, वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने बिषेश सुचना पाकर छापा मारी कर अबैध भारतीय ,सीशम और सहगवन काठ का गोलियां आरामशीन के अन्दर ही बरामद करके संयुक्त टीम,स्थानीय, तथा मिल संचालक संजय साह लगायत के उपस्थिति मे बरामद काठ को टैक्टर टाली पर लोड कर के सब डिबिजन वन कार्यालय ठकुरापुर लाया गया । तथा बरामदी मुचालका बनाकर मिल को सील करने तथा संचालक को गिरफ्तार करने हेतु प्रक्रिया आगे बढने की बात रिन्जर गणेश पुरी ने बताया ।

मिल संचालक संजय साह ने जिस जगह पर मिल संचालन किया है उस जगह पर मिल संचालन करने का लाईसेन्स ही नही मिलना चाहिए ।
आरामशीन नेपाल भारत सीमा एवं भारतीय जंगल से लगभग ३०० मीटर की दुरी पर है ।

आरामशीन का संचालक संजय साह मधेश प्रदेश के जनकपुर क्षेत्र का मुल निवासी है । यहा केवल लकडी का कारोबार कर रहा है । और अब एक नंबर भारतीय काठ तस्करी मे भी सामिल होगया है । क्यो की मिल मे सिसम जाति का ४१.७२ तथा सहगवन जाति का ३७.०२ फिट अबैध भारतीय काठ बरामद किया गया है । जोकि ये काठ नेपाल के पडोसी देश भारत के उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिले के जंगल से चोरी करके लाया गया था । और ओ काठ संजय साह के संचालन मे चलरहे मिल मे बरामत हुआ है ।

आरामशीन के क्षेत्र को देखकर ही हर कोइ ब्यक्ति अन्दाजा लगा सकता है की कुछ दाल मे काला है । क्योंकि संजय साह ने जिस जगह पर आरामशीन लगाया है वहा पर ना तो बिजुली का ब्यवस्था है ,ना कोई गाव है ना कोई चौक चौराहा है । वहा आस पास केवल सहगवन के बगैचे है । और नेपाल भारत सीमा से सटा हुआ है बीच मे चरगांवा नदी है नदी के एक तर्फ भारत के बलरामपुर जिले का परशरामपुर गाव जो जंगल के किनारे ही है, तो दुसरे तर्फ आरामशीन है ,वह आरामशीन डीजल इतना महगा होने के बाद भी डीजल ईन्जन से चलाते है । इन्जन चालू होते ही भारतीय गाव के लोगो का नीद हराम हो जाता है ।

यह आरामशीन वहा लगाने का करण ही भारती अबैध काठ चीरना केवल नाम के लिए कुछ आबादी का लकडी संचालक द्वारा खरीदने का कार्य करते है । क्यो की अबैध काठ छुपाया जा सके केवल काठ तस्करी के बलपर वह आरामशीन चलता है ।

इस सिलशिले मे मिल संचालक संजय साह से जब खोज न्यूज टुडे की टीम ने कुछ पुछना चाहा तो वह संंपर्क बिहिन थे ।

फर्जी टाचा लगा गोलियां काठ
और सब से बडी बात तो ये है की मिल मे छापे के दौरान कुछ ऐसे काठ का गोलियां देखने को मिला जिसमे फर्जी टाचा भी लगाया गया है ऐसे धोखाधड़ी एव काठ तस्करी करने वाले मिल संचालक के उपर मील सील करके ,पक्राउ पुर्जी जारी करने हेत वन ऐन कानून के तहत कार्रवाई किये जाने की जानकारी सब डिबिजन वन कार्यालय ठकुरापुर के रिन्जर गणेश पुरी ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्