रुपंदेही / भैरहवा:
नेपाल भारत सीमा सोनौली में आज दिन सोमवार को पुलिस और एसएसबी की संंयुक्त टीम ने भारत से नेपाल आ रहे एक नेपाली नम्बर कार बा.१९ च ३३७५ से नेपाली रकम ७२ लाख ८० हजार रुपये नोट की खेप बरामद कर चालक भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वडा नम्बर ६ निवासी को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं । चालक भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वडा नम्बर ६ निवासी सुबाष सुनार पुत्र ओम प्रकाश सोनार को हिरासत में लेकर पूछ ताछ रही हैं
हर रोज की तरह सोनौली पुलिस व एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से बॉर्डर पर नियमित चेक जांच कर रही थी। इसी दौरान नेपाली नंबर की फोर्ड इको कार नेपाल आने के लिए सीमा पर पहुंची। टीम ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से ७२८0000 नेपाली रुपये बरामद हुए हैं ।पकड़े गए आरोपी से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं । ये सारी जानकारी एसपी आतिश कुमार सिंह ,ने दिया है । साभार हिमालिनी