कपिलवस्तु जिले मे दो ब्यक्ति कोरोना संक्रमित पायेगये है । राष्ट्रिय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला टेकु मे किये गये परीक्षण मे कपिलवस्तु जिले के मायादेवी गाउपालिका २ के १६ बर्ष और २२ वर्ष के पुरुषो मे कोरोना संक्रमण देखा गया है ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के सहप्रवक्ता डा. समीर कुमार अधिकारी के अनुसार ओ लोग स्वास्थ्यकर्मी के सम्पर्क मे ही रह रहे है । और अवस्था सामान्य है ।कपिलवस्तु मे पहली बार कोरोना संक्रमित पाये गये है । इस से पहले कपिलवस्तु के पडोसी जिला रुपन्देही मे एक ब्यक्ति मे कोरोना संक्रमण पुष्टि हुआ है । इस के साथ नेपाल मे कोरोना संक्रमित के संख्या बृद्धि हुआ ।
और अब पुरे देश मे १ सय १ की संख्या हो गया है । जिस मे १९ ब्यक्ति ठीक हो कर के घर जा चुके है । कपिलवस्तु के प्रमुख जिलाधिकारी दिर्घ नारायण पौडेल के अनुसार उन लोगो को आइशोलेशन मे रख कर उपचार करने की तैयारी होगयी है ।