काठमांडू के तीन फर्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों और अंडों को नष्ट किया गया

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

काठमांडू :-
काठमांडू में तीन फर्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों और अंडों को नष्ट कर दिया गया है. पशु विभाग के मुताबिक, कृषि अनुसंधान परिषद के नार्क, रामकोट और तारकेश्वर फार्मों के अनुसंधान फार्मों में मुर्गियों और टर्की को परीक्षण के लिए भेजे जाने पर बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. ललितपुर के खुमलटार स्थित रिसर्च फार्म में पहली बार बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी ।

पशु विभाग के सूचना अधिकारी चंद्र ढकाल के अनुसार तीनों फार्मों की मुर्गियों, अंडों और चारे को नष्ट कर संभावित नुकसान को कम किया गया है। जिसके मुताबिक ललितपुर के खुमलटार में 2530 अंडे, 217 मुर्गियां और 250 किलो चारा नष्ट किया गया है, जबकि रामकोट फार्म में 4591 मुर्गियां और 2255 अंडे नष्ट किए गए हैं ।
वहीं तारकेश्वर फार्म में 940 मुर्गियां, 100 किलो चारा और 1000 क्रैट नष्ट हो गए हैं ।आनलाइन साभार।।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्