जिले के ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर,सशस्त्र बेश कैंप करमा,सशस्त्र बेश कैंप डालपुर एव ईलाका प्रहरी कार्यालय गणेशपुर ऐरिया बना बकरा तस्करों का अखाड़ा : सुत्रो के मुताबिक सभी का मिलीभगत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-

कपिलवस्तु जिले के ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर,सशस्त्र बेश कैंप करमा,सशस्त्र बेश कैंप डालपुर एव ईलाका प्रहरी कार्यालय गणेशपुर ऐरिया का क्षेत्र एवं सभी नाका आज कल बना हुआ है बकरा (खसी) तस्करी का अखाड़ा ।

भंंसार गस्ती टीम ने बरामत किया था
इस तस्करी मे तस्कर भारती बजारो से खरीद करके नेपाल सरकार का राजश्व छली करके चोरी के रास्ते से आसानी से नेपाल भारत सीमा पार करके नेपाल मे लाते है ।

और तस्करी कर लाये गये खसी बोका नेपाल की राजधानी काठमांडू लगायत के सहरो मे सपलाई करते है । आज तक सीमा क्षेत्र मे पकडे गये खसी कुछ दिन पहले ७१ खसी कृष्णनगर क्षेत्र से पकडा गया भंंसार की गस्ती टीम ने पकडा, उसके कुछ दिन बाद १ ट्रक सहित १४५ खसी भंंसार की टीम ने ही पकडा ,उसके कुछ दिन बाद ही १ पिकअप सहित ५६ खसी ईलाका प्रहरी कार्यालय सुन्द्रीडाडा ने पकड़ कर भन्सार कार्यालय कृष्णनगर को कार्रवाई हेतु सौप दिया इन सारे खसी तस्करी मे चन्द्रौटा के राजकुमार श्रेष्ठ तथा कमल का नाम आया है ।

भंंसार गस्ती टीम ने बरामत किया था
ठीक इसी क्रम मे कल फिर दो पिकअप सहित ४२ बकरे खसी १३ बकरी ईलाका प्रहरी कार्यालय महराजगंज ने पकड कर वडा प्रहरी कार्यालय चन्द्रौटा कौ सौप दिया वडा के इन्चार्ज कपिल जंग शाही ने बताया की दो पिक अप बकरे और बकरी इसलाम कुरेशी का है और आवश्यक कार्यवाही के लिए भंंसार कार्यालय कृष्णनगर को सौप दिया गया है ।

गोप्य सुत्रो के अनुसार और आज तक पकडे गये सभी पिक अप ,ट्रक एवं बकरो से ही खुला किताब की तरह दिखाई देरहा है ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर,सशस्त्र बेश कैंप करमा,सशस्त्र बेश कैंप डालपुर एव ईलाका प्रहरी कार्यालय गणेशपुर इन सभी लोगो के मिलीभगत से ही बकरो की तस्करी होरहा है ।

भंंसार गस्ती टीम ने बरामत किया था
गोप्य सुचना कलेक्शन करने के लिए थान एवं कैंप मे घुमुवा सिबिल मे रक्खा जाता है ।पर ये सब मिलीभगत होकर तस्करी करवाते है । अगर मिलीभगत नही है तो ये सभी कैंप और थाने वालो ने आज तक कभी बकरे को नही पकड सके जब की ये सब ऐरिया सीमा क्षेत्र से सटा हुआ है । आज तक कभी १०/२० बकरे भी पकड कर भंंसार इन सब के द्वरा नही भेजा गया है । इस साफ जाहिर है की मिलीभगत है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्