खोज न्युज टुडे / काठमांडू आलोक अवध,
भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय ने आज नेपाल के प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा के साथ शिष्टाचार भेट वार्ता किये है । उक्त भेट वार्ता में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव और अन्य अधिकारीयों की भी उपस्थिति थी ।
मुलाकात में जनरल पाण्डेय ने अपने भ्रमण कार्यतालिका के विषय में प्रधानमन्त्री देउवा को जानकारी कराने के साथ ही नेपाल सरकार द्वारा किए गए आतिथ्य स्वागत के प्रति व्यक्तिगत रुप में आभार प्रकट किया । भारतीय सेना प्रमुख जनरल पाण्डेय ने दोनों देशों के बीच रक्षा सम्बन्धो को और भी मजबुत बनाने के लिए प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किये है ।