खोज न्युज टुडे / मनोज माली , कृष्णनगर :-
आज कपिलवस्तु जिले पश्चिमी क्षेत्र कृष्णनगर नगरपालिका के वार्ड नंंम्बर १२ मे सदस्यता बितरण किया गया है ।
वार्ड नंंम्बर १२ के मानपुर, जोसिडिहवा,हरिगवा गाव मे लगभग २५ से अधिक लोगो ने सदस्यता लिया है । इसी बढत के क्रम मे नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंंम्बर १२ नये और पुराने लोगो को मिलाकर सदस्यों की संख्या २२५ का आकडा हुआ पार ।
आज जनमत पार्टी के सदस्य युवा नेता मनोज कुमार ओझा, के नेतृत्व मे २२५ से अधिक ब्यक्तीयो ने बिभिन्न पार्टी प्रत्याग कर के ओझा के नेतृत्व मे जनमत पार्टी का सदस्यत ग्रहण कर पार्टी मे प्रबेश किये जाने की जानकारी जनमत पार्टी के युवा नेता रामराज चौधरी ने दिया है ।