कपिलवस्तु /कृष्णनगर :-
कपिलवस्तु जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना चौकी, एवं सशस्त्र बेश कैंप के मिली भगत से हो रहे बकरो की तस्करी , भंंसार चीफ जनार्दन पौडेल ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर किया भण्डाफोड़ ।
भंंसार चीफ जनार्दन पौडेल को मिली बडी सफलता
कृष्णनगर भंंसार कार्यालय के प्रमुख (चीफ) जनार्दन पौडेल के अनुसार बीते शुक्रवार को एक पिक अप मे ५५ बकरे सहित पिक अप और पिछले दिनो मे पकड़े गए सभी बकरे, ट्रक,पिक अप को मिलाकर करोडौ से अवधि की राशी नेपाल सरकार के खाते मे जमा किया गया है ।
ये राशी केवल बकरे की तस्करी को लेकर भंंसार कार्यालय का फाइदा हुआ है ।
भंंसार चीफ ने बताया की वडा प्रहरी कार्यालय चन्द्रौटा, ईलाका प्रहरी कार्यालय सुन्द्रीडाडा को छोडकर सीमावर्ती क्षेत्र के किसी भी थाने या बीओपी कैंंप से अभी तक कोई बकरे पकडकर नही लाया गया ।
आप सभी जनसमुदाय, एवं संबंधित निकायो के आलाधिकारी को भी मालूम होना चाहिए । की कृष्णनगर थाने मे दो घुमुवा मुकेश यादव लगायत और मोबाइल गस्ती टीम,बीओपी कृष्णनगर कैंंप, बीओपी डालपुर, बीओपी करमा,और थाना गणेशपुर के दो घुमुवा दीपक और सुरेन्द्र पासी एवं दोनो थाना। के अन्तर्गत कयी पुलिस चौकी भी है । फिर भी इन सभी कैंंप, पुलिस चौकी, थाना और घुमुवा पुलिस को खबर नही मिलती है ।
और भंंसार चीफ की टीम बार बार इन सभी कैंंप,, थाना,और पुलिस चौकी के ऐरिया से ही पकड कर लाते है । जिस क्षेत्र से तस्करी होती है उस क्षेत्र के सभी आलाअधिकारियों को भनक क्यो नही लगती है । और भंंसार की टीम वही पकडने मे कामयाबी लगातार हासिल कर रही है ।
इस से साफ जाहिर होता है की सीमावर्ती क्षेत्र के सभी बीओपी पोष्ट, पुलिस चौकी, थाना के अधिकारी गण एवं सभी थाना कैंप के घुमुवो के मिलीभगत से ही इतने बडे पैमानों पर हो रहे है । बकरो की तस्करी । कुछ स्थानीय सुत्रो के मुताबिक इस तस्करी मे छोटे से लेकर बडे पैमाना के जनप्रतिनिधियों का भी मिलीभगत होने की आशंका है ।
नेपाल सरकार के संबंधित सभी बिभाग के आलाधिकारीयो को इस पर गंभीरता पूर्व ध्यान देना चाहिए, और करेप्ट कर्मचारियों को तुरंत सीमावर्ती क्षेत्रो से हटा देना चाहिए । बारम्बार कयी मिडिया मे लगातार बकरेकी तस्करी भैस,पाडा के तस्करी का न्यूज लगातार आने के बाद भी कार्यवाही क्यो नही होती है ।जनता जानना चाहती है की कौन है जबाबदेही ….?