खोज न्यूज टुडे / रूपनदेही ( भैरहवा ) :-
कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने जो लकडाउन किया है । उस का नाजायज फायदा उठा रहे है भैरहवा मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट के लोग । इस विपद के घडी मे बहुत प्रकार के मरीज हो सकते । आ
से जलने वाले , हाथ पैर टुटने वाले , सुगर,थाईराइड , डिलेवरी जैसे अन्य मरिजो को अस्पताल की अवश्यकता पड सकती है । पर अगर किसी को अवश्यकता पड भी जाये तो लकडाउन मे अस्पताल तक तो पहुच जायेंगे ।और उसके बाद की बेवस्था बद से बत्तर है ।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यूनिवर्सल कालेज आफ मेडिकल साईन्सेज ( मेडिकल कालेज ) भैरहवा मे मरीजो और मरीज लेकर गए हुए लोगो का बहुत बुरा हाल है । आस पास खाना पानी के सारी दुकाने बन्द । और तो और मेडिकल कॉलेज के अन्दर का कैनटीन भी बन्द है । मरीजो को तथा डिलेवरी वाली महिलाओं को एक गिलास गर्म पानी ,अजवाइन का पानी खिचडी तक का ब्यवस्थापन नही है ।
और मरिज के साथ मे गये हुए लोग खुद भुखे प्यासे मरीज बनने के कगार पर पहुंच रहे है । मेडिकल कालेज प्रशासन और संवन्धित निकायोको इस पर बिषेश ध्यान देना चाहिए । एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दो दिन से भुखे प्यासे है । और डिलीवरी वाली महिलाओं के लिये मेडिकल कॉलेज के कर्मचारीयो के द्वारा दिये गये फोन नंबर पर फोन करने के बाद ओभी लकडाउन का हवाला देते हुए लोगो से अनायास के जादा पैसे लेकर सामान दिया जाता है ।
जैसे की गरम पानी २०रू गिलास चाऊँ चाऊ ५०रू पैकेट खिचडी १००रू थाली चाय ३५/४०.कप दिया जाता है ऐसे अवस्था मे संवन्धित निकायो , स्थानीय सरकार, प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार को बिषेशरूप से ध्यान देना चाहिए । कोरोना जैसे महामारी के आड के काला बजारी करनेवाले को कानूनी कार्यवाही करना चाहिए । और मरीजों को उचित ब्यवस्था होना चाहिए