कृष्णनगर नगरपालिका के सरकारी नंबर पलेट की मोटरसाईकिल रात को ९ बजे चन्द्रौटा के चौतारी रेस्टोरेंट मे कुछ कर्मचारी सरकारी गाडी का दुरुपयोग करते हुए।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / चन्द्रौटा :- कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका के कुछ महिला और पुरूष कर्मचारियों द्वारा सरकारी नंबर पलेट की स्कुटी और मोटरसाईकिल रात को ९:३० बजे चन्द्रौटा के चौतारी रेस्टोरेंट के सामने खडा मिला और कर्मचारियों के बारे मे छनबीन किया गया तो रेस्टोरेंट के अन्दर नास्ता खाने पीने और इनज्वाय करने मे ब्यस्त मिले ।

यहा सवाल इनज्वाय करने का नही है कर्मचारियों की भी अपनी पर्सनल जिन्दगी होती है । इस से मिडिया को कोई लेना देना नही है ना ही किसी जनता से कोई मतलब है ।

पर सवाल तो यहा खडा होता है की सरकारी नंबर पलेट के वाहन का दुरुपयोग करना जो की जनता के खुन पसीने की कमाई से जनता कर्मचारियों को पालती है । और जनताके सुख सुबिधा को आसान बनाने के लिए सरकार सरकारी कर्मचारियों को सरकारी गाडी देती है ।

पर इन सारे काले कारनामों के बारे मे नगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत से पुछ ताछ किया गया तो उन्हो ने कुछ बताने से पहले ही कहा की हम अभी नये आये है हमको कुछ मालुम नही है । साकिर से बात करिये । पर कुछ देर बाद कहा गया की नगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत आप है तो साकिर से क्या बात करे फिर उनहो ने बताया की सरकारी कर्मचारी रात मे फिल्ड मे काम करते है तो खाना खाने गये होगे । अभी भिल्मी मे काम चलरहा है ।
पर आप सब ये बताये की मनते है भिल्मी मे काम चलरहा था पर भिल्मी से कृष्णनगर नजदीक है खाने के लिए या चन्द्रौटा आप सब खुद बताये जनसमुदाय के लोग ।
पर सब से बडी बात तो ये है की भिल्मी के पूर्व वार्ड अध्यक्ष ,बर्तमान वार्ड अध्यक्ष एवं स्थानीय पत्रकार से बातचीत किया गया काम के बारेमे तो भिल्मी मे रात मे कोई काम ही नही चलरहा था ।
ऐसे हरकत करने वाले सरकारी कर्मचारियों के उपर कडी से कडी कार्यवाही होनी चाहिए और आफिस टाईम खतम होने के बाद सरकारी गडी आफिस मे छोडकर अपने वाहन से घर जाये। क्योंकि ये पैसा कृष्णनगर नगरपालिका के एक एक ब्यक्ति के द्वारा दिये गये टैक्स का है नेपाल सरकार के पास कोई पैसे का पेड नही लगा है नगरपालिका का एक रुपये भी जनता द्वारा दिये गये टैक्स से ही आता है ।

और जनता का पैसा दुरुपयोग नकरने दे सभी संबंधित निकाय इस पर ध्यान दे और दोषी कर्मचारियों को कानून दायरा मे लाया जाये ।की दुबारा कोई कर्मचारियों के द्वारा ऐसी घटना ना दोहरायी जाये । इस सारे काले कारनामाओ की जानकारी जनमत पार्टी के भ्रष्टाचार निवारण बिभाग कपिलवस्तु जिलाध्यक्ष एवं जनमत पार्टी के कपिलवस्तु क्षेत्र नंबर तीन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ओझा ने दिया है ।
इस सब के बारे मे जब अध्यक्ष ओझा से बात चित किया गया तो उन्होंने बताया की देश.के संबिधान और कानून से बाहर कोई नही है ।

आप मिडिया के सहक्रमी मित्र लोग अपने कलम के माध्यम से संबंधित निकायोके आला अधिकारियों तक काले कारनामाओ की खबर पहुचाये ऐसे कर्मचारियों के उपर संबंधित निकाय के लोग अवश्य कार्वाही करेंगे । पर अगर ऐसे कर्मचारियों के उपर संवंधित निकाय कार्वाही नही करेगी तो जनता जनकार्यवाही करेगी तो जनमत पार्टी जनता के साथ होने की बात अध्यक्ष ओझा ने कहा ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्