भोपाल/रीवा। बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एमपी की लड़की अटारी बॉर्डर (Attari border) पर गिरफ्तार हो गई। युवती एमपी के रीवा जिले के तरहटी गांव की रहने वाली है। युवती का नाम फिजा खान (24) है। वह बीएससी करने के बाद वह रीवा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है।
सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी लड़के से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गया। युवती लड़के के पाकिस्तान आने की बात मानकर घऱ से पासपोर्ट चोरी कर पाकिस्तान जा रही थी। लड़की के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी था। लेकिन लुक आउट सर्कुलर जारी होने के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर सेल की मदद से पता चला कि फेसबुक मैसेंजर से फोन करने वाला युवक दिलशाद खान पाकिस्तानी है।