विजयनगर ७ मानपुर ढोढरी मे ब्यवस्थापन समिति द्वारा नयां प्र.आ.न्यूक्त

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुडे संवाददाता/विजयनगर

विजयनगर गावपालिका वडा नंबर ७ मे स्थित जन ज्योति निम्न माध्यमिक विद्यालय मानपुर ढोढरी मे विद्यालय व्यवस्थापन समिति एवं अभिभावकों द्वारा सर्वसंम्त सेे नयां प्रधानाध्यापक चयन किया गया है ।

विद्यालय व्यवस्थापन समिति, शिक्षा समिति, वडा अध्यक्ष, एवं गावपालिका द्वारा बार बार अनुगम किये जाने और प्र.आ. हरी राम चौधरी को सुधरने का मौका देने के बाबजूद प्र.आ.चौधरी अपने हरकत से बाज नही आते थे ।

और अपने आपको सुधारने के बजाय शिक्षक स्टापको बाप समेत तक के शब्द का प्रयोग करके शिक्षक स्टाप से अपसब्द प्रयोग करना । विधालय को अपना घर समझना समय से बिधालय ना आना , आने के बाद १० बजे से ४ बजे तक बिधालय मे ना रहना ।

बिधालय की देख भाल ना करना शौचालय मे पानी सप्लाई से लेकर खुलने तक की समस्या तथा बारम्बार कहने पर भी बिधालय के नाम तक सही नही करवाये स्थानीय निकायके चुनाव हुए इतने दिन बितने के बाद भी ना नाम का सुधार और नाही  बिधालय मे बच्चों की  पढाई पर ध्यान ना देना । ये केवल  जबसे स्थानीय निकाय का चुनाव हुआ है ।

ये देखिये बिधालय की सरसफाई की ब्यवस्थापन बच्चे जहाँ पाए वहीं शौच किये ये है प्र.आ.की चरम लापरवाही सब के समक्ष हैं । किसी को कुछ कहने की जरूरत नही हैं ।

तब से नेतागिरी मे जादा फोकस करना और बच्चों के भबिष्य के साथ खिलवाड़ कर गावपालिका के शिक्षा शाखा एव गावपालिका के अन्य बिधालयो के शिक्षक शिक्षिकाओ के अनुसार प्र.आ. के मासिक बैठक मे अनुपस्थित होना ( ना जाना ) और उस बैठक के दिन बिधालय मे भी ना रहना ।

ये देखिये शौचालय का हालत ताल ही कभी नही खुलता है ।

ये सारी चिजो को सुधारने का पटक पटक मौका संवन्धित सभी निकायो द्वारा देने के बाद भी प्र.आ. हरी राम चौधरी के अन्दर सुधार ना आने के कारण बिधालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष उदयराज चौधरी , वडा नं. ७ के वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ,संपूर्ण ब्य.समिति, शिक्षक स्टाप, अभिभावक,शिक्षाप्रेमी लगायत लगभग १५० ब्यक्तियों की उपस्थिति मे ।

ये देखिये लगता है काफी दिन बित गये पेन्टिंग ही नही हुआ है । दो साल से जादा बित गये पर यहा ना तो गाबिस हटा है और ना ही आधारभूत लिखा गया । इस से जादा लापरवाही और क्या हो सकता है ।

सर्वसम्मति से हरी राम चौधरी को प्र.आ. पद से हटा करके दुसरे शिक्षक राम किशोर बढई को बिधालय सही ढंग से संचालन करने के लिए प्रधानाध्यापक पद की जिम्मेवारी बिधालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष उदय राज चौधरी ने सर्वसम्मति से दिया । इन सब बातो की जानकारी  वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने दिया ।

ये देखिये दुसरे शौचालय की सरसफाई की ब्यवस्थापन कैसे घास लगे है । चाहे घास मे सर्प बैठा हो या बिच्छू । चाहे बच्चों को डसे या शिक्षक स्टापको डसे । इनही सब कारणों से हटाया गय प्र.आ. हरीराम चौधरी को । सब के समक्ष है सारी काली करतूतें ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्