भंसार के कमाण्ड की संयुक्त टीम ने ८१ भैसो को तथा ७० खसी को लिया कब्जे मे ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर/ कपिलवस्तु

कपिलवस्तु के कृष्णनगर नगरपालिका के विभिन्न नाके से चोरी तस्करी करके लाते समय गोप्य सुचना पाकर के ८१ भैसा पाडा एवं ७० खसी नियन्त्रण मे लिए जाने की जानकारी कृष्णनगर भंसार कार्यालय ने दिया है ।

काफी समय से ये चोरी तस्करी का सिन्डीकेट चल रहा था ।भारत से भैसा पाडा , खसी बोका भारत से नेपाल भंसार छली कर के लाया जाता था पर शुक्रवार को रात २ बजे के समय मे बिशेष सुचना मिलते ही भंसार कार्यालय के कर्मचारियों ने भैसे और खसी को धरदबोचा तथा तस्कर भागने मे सफल होने की जानकारी कृष्णनगर भंसार कार्यालय के सुचना अधिकारी गजेन्द्र गौतम ने दिया है ।

गौतम के अनुसार रात को अबैध तस्करी का सुचना पाते ही नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल के साथ समन्वय करके ८१ भैसा,७० खसी को नियन्त्रण मे लिया गया ।
इसी क्रम मे राजस्व छली करके भारत से नेपाल लाये गये भैसो,खसी का आसानी से नेपाल के बहादुरगंज स्थित पशु हाट बजार से कागज बनाकर आसानी से काठमांडू ये तस्कर भेज रहे है ।

इसी क्रम मे भंसार के अधिकारियों ने बताया की कब्जे मे लिए गये सभी मवबेशीयो को प्रकिया गत लिलाम कर दिया जायेगा । और फरार भैसा ,एवं खसी मलिको के बारेमे थप अनुसंधान किये जाने की बात सुचना अधिकारी गौतम ने बताया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्