पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप एवं कुछ असमाजिक तत्वों के कारण इस बर्ष दशहरे मे माता दुर्गा का प्रतिमा नही रखने का निर्णय किया गया : कृष्णनगर बजार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

कृष्णनगर / खोज न्युज टुडे :-

कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर मे हिन्दु धर्मावलंबी,संपूर्ण दुर्गा पुजा समिति, बुद्धिजीवी, भलाभद्र लोगो ने श्री रामकृष्ण मंन्दिर के सभा हाल मे उपस्थित होकर बैठे गये बैठक मे बिभन्न बुदो पर निर्णय करके पुलिस प्रशासन का ठाडो हस्तक्षेप एवं कुछ असमाजिक तत्वों के कारण इस बर्ष बडा दशै (दशहरे) मे माता दुर्गा का प्रतिमा नही रखने का निर्णय किया गया है ।

बैठे गये बैठक मे संपूर्ण दुर्गा पुजा समिति के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, स्थानीय हिन्दु धर्मवलंबी के लोगो ने बताया की हम सब सदियो से दुर्गा पुजा बडा दशै (दशहरा) मे दुर्गा माता का प्रतिमा रखकर पुजा अर्चना करते दशहरा मनाते आरहे है । अभी तक कुछ नही हुआ था ।

पर पिछले कुछ सालो से कुछ आसमाजिक तत्वों के कारण से दशहरे को दंगा के रूप मे पुलिस प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया । उस असमाजिक तत्वों को ढुढने और समस्या का समाधान करने के बजाय हिन्दुओं को बारम्बार पुलिस प्रशासन द्वारा दंगाई शब्द का प्रयोग किया जारहा है । हिन्दु धर्मवलंबी इसका घोर भ्रत्सना (बिरोध) करते है ।

हिन्दु धर्मवलंबीओ का कहना है की हम हिन्दु अगर दंगाई होते तो मोहर्रम, या बारारबिय्ऊवल मे दंगा नही होता । पर पुलिस प्रशासन शुरक्षा ब्यवस्था ना देकर हिन्दु धर्मवलंबी के दुर्गा पुजा समिति के दश,दश पदाधिकारियों का नेपाली कागजात पर तीन पन्ने मे सभी का तीन पुस्ता का बिबरण,फोटो सहित का फार्म भरने का और अंगुठा छाप लगाने का जो एकतर्फा पाबंदी लगाया है । इस कारण हिन्दु धर्मवलंबी के संपूर्ण लोग,भलाभद्र के निर्णय अनुसार माता दुर्गा का प्रतिमा ना रखने तथा पंडाल मे काल झंडा, बिरोध बैनर सभी पंडालों मे लगाकर शान्ति पूर्ण तरीक़े से बिरोध पर्दशन किये जाने का निर्णय करके बिज्ञप्ति जारी किया गया है ।

कृष्णनगर मे दुर्गा माता मुर्ति बनाने पर भी रोक लगाया गया था । पुलिस प्रशासन द्वारा कलाकारों को कयी बार बन्द भी किया गया ।

कृष्णनगर के संपूर्ण दुर्गा पुजा समिति के पदाधिकारियों, स्थानीय भलाभद्र, बुद्धिजीवी, एवं हिन्दु धर्मवलंबीयो का कहना है की पुलिस प्रशासन पिछले कुछ दिन पहले जब की कोभिड का भी काफी असर था और अन्य धर्मवलंबीके लोगोका महान पर्व मोहर्रम था तो उसमे तीन पन्ने का नेपाली कागज पर तीन पुस्ता और फोटो,अंगुठा छाप के फार्म नही भरवाये गये थे । तो हिन्दु धर्मवलंबीओके लिए क्यो एक देश मे दो नियम कैसे पुलिस प्रशासन के नियमो का बिरोध शान्ति पुर्ण तरीका से किये जाने की जानकारी खोज न्युज टुडे को संपूर्ण दुर्गा पुजा समिति के पदाधिकारी,स्थानीय भलाभद्र, बुद्धिजीवी एवं हिन्दु धर्मवलंबी के लोगोने जानकारी दिया तथा बिज्ञप्ति भी जारी किये ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्