कपिलवस्तु/ कृष्णनगर २०७८/०८/०४गते,
मनोज माली :-
आज कपिलवस्तु जिले के पश्चिमी क्षेत्र कृष्णनगर नगरपालिका के जनमत पार्टीका नगर अधिवेशन भब्य रूपमे हुआ सम्पन्न ।
कार्यक्रम कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नं.१२ बेदमऊ त्रिपाठी काम्प्लेक्स के प्रांगण मे किया गया था । कार्यक्रम जनमत पार्टी के बरिष्ट नेता हाजी अब्दुल सलाम खां के अध्यक्षता मे किया गया । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जनमत पार्टीके राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवेक्षक भोपेन्द्र प्रसाद यादव ,बिशिष्ट अतिथि जनमत पार्टी भ्रष्टाचार निवारण बिभाग के राष्ट्रीय प्रमुख संजय कुमार मिश्रा,समाज कल्याण विभाग के राष्ट्रीय सचिव चन्द्रशेखर सुनार,कपिलवस्तु जिलाध्यक्ष रामलाल यादव,अतिथि जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, सीताराम पटेल, जिला सचिव बीडी यादव, कोषाध्यक्ष हनीफ गद्दी, स:सचिव अरूण कुमार बिश्वकर्मा, जिला सदस्य बीरबल बरई,रामराज चौधरी, अनवार मुसलमान, रामदेव ओझा , कपिल देव पाण्डये,भगौती प्रजापति, युवा संघ नगर अध्यक्ष बिनय कुमार चौधरी, जनमत पार्टीके संपुर्ण १२औ वार्ड के वार्डअध्यक्ष नेतृत्व की संपूर्ण टीमो,बुद्धिजीवी, राजनीतिक, शुरक्षाकर्मी,पत्रकार लगाया । सैकड़ों लोगो का उपस्थित था ।
इस संपूर्ण १२औ वार्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कृष्णनगर नगरपालिका के नगर कमिटी चयन किये । बिनोद कुमार ओझा अध्यक्ष, इन्द्र बहादुर चौधरी उपाध्यक्ष, हदिशुन मुसलमान महिला उपाध्यक्ष,हाजी नसीर खां कोषाध्यक्ष, बिष्णु प्रसाद मौर्या सचिव लगायत २५ सदस्यीय नगर कमेटी सर्वसम्मति से चयन किया गया है ।
तथा पार्टी प्रबेश कार्यक्रम सुदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे किया गया था । पार्टी प्रबेश कार्यक्रम मे कृष्णनगर नगरपालिका के सैकड़ों लोगो बिभन्न पार्टी परित्याग करके जनमत पार्टी का सदस्यता लेकर पार्टी प्रबेश किये ।
इसी क्रम मे कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंबर चार सिर्सिहवा निवासी महिला नेत्री हदिसुन मुसलमान ने माओवादी केन्द्र पार्टी का सदस्यता परित्याग करके जनमत पार्टी का सदस्यता ग्रहण करके पार्टी प्रबेश की और जनमत पार्टी हदिसुन मुसलमान का उच्च मुल्यांकन करके आज ही नवनिर्वाचित नगर कमिटी मे उनको महिला नगर उपाध्यक्ष जैसे गरिमामय पद देकर सम्मानित किया ।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन जनमत पार्टी के जुझारू, युवाओ के चहेते,कृष्णनगर क्षेत्रके होनहार, सबके दुख,सुख मे साथ देनेवाले कर्मठ युवा नेता मनोज कुमार ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किये ।
कार्यक्रम सैकड़ों जनसमुदाय के उपस्थिति मे किया गया है ।