भाद्र ८ गते,
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
निशेधाज्ञा के दौरान अज्ञात समुह द्वारा बुद्धज्याेति प्राथमिक बिद्यालय हात्तिवन में चाेरी हुआ है ।
नवलपरासी के सरावल गांवपालिका वार्ड नं. ४ हात्तिवन में रहे बुद्धज्याेति प्राथमिक बिद्यालय का ३ सीलिंग फैन चोरी होने की बात बिद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनाेद पाण्डेय ने बतायी है ।
निशेधाज्ञा के दौरान अज्ञात समूह ने बिद्यालय के दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर रहे बेन्च को तोडकर ३ पंखा चुरा लिया है । बेन्च तोडफोड और पंखे की चोरी से करिब २० हजार मूल्य बराबर की क्षति होने तथा घटना में संलग्न लोगों की तलाश जारी रहने की बात प्रधानाध्यापक पाण्डेय ने बतायी है ।
लाकडाउन के दौरान बिद्यालय में चोरी व तोडफोड
प्रतिक्रिया दिनुहोस्