जनमत पार्टी बाँके जिला के मानवअधिकार विभाग अध्यक्ष मे अल्ताफ राई नियुक्त ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे/ बाँके,नेपालगंज :-

जनमत पार्टी बाँके जिला के मानवअधिकार विभाग अध्यक्ष मे अल्ताफ राई नियुक्त किये गये है ।
मिति २०७८/०६/२७ गते.के दिन जनमत पार्टी के विशेष भातृ संगठन मानवअधिकार विभाग के बाँके जिला के जिला अध्यक्ष/संयोजक पद पर जनमत पार्टी के युवा नेता अल्ताफ हुशेन राई को नियुक्त किया गया है, साथ ही इस विभाग के संरचना को सम्पूर्ण स्थानीय निकाय मे जल्द से जल्द बिस्तार करेंगे ।

जनमत पार्टी के भातृ संगठन मानवअधिकार विभाग की जिम्मेवारी लेन चाहने विभिन्न जिले के नेतागणो/ इच्छुक ब्यक्ति सम्पर्क कर सकते है । इरफान अहमद शेष राष्ट्रिय अध्यक्ष मानवअधिकार विभाग एवं केन्द्रीय सदस्य जनमत पार्टी 9858027749/9812410286 फोन के माध्यम से बात कर सकते है

इस महत्त्वपूर्ण विभाग का बिस्तार बहुत जल्द ही पुरे मधेस मे संगठन बिस्तार करने का उद्देश्य है ।
इस महत्त्वपूर्ण विभाग के बिस्तार करके मधेस मे हो रहे हत्या , हिंसा , बलत्कार, मानवअधिकार उलंघन के कार्य विरुद्ध शसक्तरूप मे आवाज उठाने एवं मधेस मानवअधिकार के रक्षा का पालना करवाने हेतु जनता का आवाज उठाकर उपर तक पहुचने का कार्य संगठन करेगा इस बिषय ये संपूर्ण जानकारी राष्ट्रिय अध्यक्ष मानवअधिकार विभाग एवं केन्द्रीय सदस्य जनमत पार्टी के इरफान अहमद शेख ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्