खोज न्युज टुडे / संजय कुशवाहा / नवलपरासी २२ असोज
पश्चिम नवलपरासी के प्रतापपुर गाउँपालिका वाड न.६ गुठी परसौनी मे बडा दशै के उपलक्ष्य मे १७ औं क्रिकेट प्रतियोगिता बुधबार से शुरू हुआ है । माउण्ट क्रिकेट क्लब के आयोजना मे हो रहा है । उक्त प्रतियोगिता गुठी परसौनी के जन जागृति माध्यमिक विद्ययालय के प्राङ्गण (ग्राउण्ड) मे शुरु किया गया है । क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संविधान सभा सदस्य देवकरण कलवार ने किया था ।
उदघाटन क्रम मे बोलते हुए संबिधान सभा सदस्य कलवार ने खेलकुद से युवाओ के विकास मे महत्त्वपूर्ण होने की बात कहे खेल जगत मे खेलाडीयो का शारीरिक ,मानसिक ,समाजिक एवं संस्कृति सदभाव के लिए विकास होता है । खेलका महत्त्व बहुत उच्च होनेकी बात बताये तथा खेल को सफल करने के लिए खेल नियमो का पालना करते हुए खेल खेले केवल इसी क्रिकेट प्रतियोगिता को ना देखते हुए अन्तर्राष्ट्रियस्तर का खेलाडी समेत बन्ने हेतु सभी खिलाड़ियों को कलवार ने शुभकामना दिया ।
प्रतियोगिता मे बिजेता टीम को ३० हजार नगद पुरस्कार सहित मेडल एवं सिल्ड,उपबिजेता टीम को १५ हजार नगद पुरस्कार सहित मेडल, सिल्ड प्रदान किया जायेगा । प्रत्येक खेल मे उत्कृष्ट खिलाडी को म्यान आफ द म्याच सम्मानित किया जायेगा । प्रतियोगिता मे कुल १६ टिम की सहभागीता होने की बात आयोजक कमेटी ने बताया है । प्रतियोगिता असोज २१ गते से असोज २८ गते तक संचालन मे रहेगा ।
प्रतियोगिता के उद्दघाटन समारोह कार्यक्रम मे विशेष अतिथि प्रतापपुर गाउँपालिका के कार्यबाहक अध्यक्ष अन्जु कुमारी चौधरी ने बताया राष्ट्र के लिए खेलकुद स्वास्थ्य के लिए भी खेलकुद आवश्यक होने की बात कही तथा युवाओ को खेल के प्रति प्रोत्साहन समेत कियी है । इस क्षेत्र के विकास निर्माण के लिए मै सदैव तत्पर रहने की बात कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी ने बताया ।
कार्यक्रम मे नेपाली कांग्रेस के क्षेत्रीय सभापती मुकुल आचार्य , नेपाली कंग्रेस के युवा नेता उमेश चन्द्र यादव, समाजसेवी केशव अधिकारी, दिनबन्धु मिश्रा, राजेश पाण्डेय, रामप्रित यादव ,रविन्द्र जयसवाल, लगायत के लोगो की उपस्थिती था ।