कार्रवाई की माग को लेकर वार्डाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

१२ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु (बलुहवा) ।
मायादेवी गावपालिका वार्ड नम्बर ५ बलुहवा स्थित तुलसीपुर चौकी प्रमुख उदयभान यादव के कारवाही का मांग करते हुए मायादेवी ५ के वार्डाध्यक्ष ने ज्ञापन पत्र सौपा है ।
शुक्रवार को मायादेवी गावपालिका के वार्ड नम्बर ५ के वार्डाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने तुलसीपुर पुलिस चौकी के ईन्जार्च (असई) उदयभान यादव के उपर बिभागीय कार्रवाई का मांग करते हुए प्रमुख जिला अधिकारी दिर्घ नारायण पौडेल को ज्ञापन पत्र सौपा है । वार्डाध्यक्ष पाण्डेय के नेतृत्व में आयी टीम से ज्ञापन पत्र लेते हुए प्रमुख जिला अधिकारी पौडेल ने पत्र को कार्रवाई प्रक्रिया के लिए जिल्ला प्रहरी कार्यालय में भेजने की बात कही थी ।
ज्ञापन पत्र में लाकडाउन के दौरान भी ब्यक्तिगत लाभ लेकर खुद के संरक्षण में शराब की दुकाने खुलवाने का आरोप लगाया गया है । ज्ञापन पत्र में गावस्तर पर रहे छोटे होटलों को भी ब्यक्तिगत संरक्षण देते हुए सञ्चालित करने का हवाला देते हुए असई यादव का ताबादला करके कानुनानुसार नए असई का मांग किया गया है ।
हालांकि इस मामले में चौकी इञ्चार्ज यादव से बात करने पर उन्होने बताया कि,“सारा आरोप गलत है । कुछ दिन पहले अध्यक्ष पाण्डेय के गाव में दो पक्षो के बीच विवाद हुआ था । जिसमें अध्यक्ष के मुताबिक कार्य न करने की वजह से उन्होने गुरुवार को मुझे फसाकर कार्रवाई करवाने की धम्की दी थी । जिसके तहत उन्होने मेरे उपर गलत आरोप लगाकर प्रमुख जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौपा है ।” गुरुवार को ही दो पक्षो के विवाद से लेकर धम्की तक की सारी जानकारी अपने अधिकारी देने की बात भी असई यादव की बतायी है ।
बैश्विक महामारी के उपर बात करने पर उन्होने बताया कि खुला सीमा होने की वजह से भारत से आए लोगो पर अंकुश लगाना और खेती के इस समय स्थानीय लोगों को लाकडाउन का पालन करवाना चुनौतीपुर्ण है । जिसमें पुलिस प्रशासन सहयोग करने के वजाय राजनीती करना बहुत ही निन्दनीय है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्