दशहरा को करीब आते देख मुर्तिकार हुये मुर्ति बनाने मे ब्यस्त

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे /संजय कुशवाहा / नवलपरासी

असोज २९ गते मनाये जाने का पर्व विजया दशमी के अवसर पर मुर्तिकार मुर्ति बनाने मे दिन रात कार्य मे लगे हुये है

पश्चिम नवलपरासी के प्रतापपुर गाउँपालिका वडा न.६ गुठी परसौनी के निवासी लक्ष्मण सहानी कुछ महीना पहिले से ही माता दुर्गा का प्रतिमा, (मुर्ति) बनाने मे लगे हुए है । बहोत कम उम्र से ही विभिन्न देवी देवताओ का प्रतिमा (मुर्ति) बनाने का कलाहोने वाले सहानी दशहरे के लिए माता दुर्गा , सरस्वती ,लक्ष्मी ,कार्तिक ए्व गणेश जी का मुर्ति बनाने के लिए दिनरात लगे हुये है ।

मुर्ति बनाने का कला होनेके करण सहानी समय और मौसम के अनुकूल घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर लेते है ।
सहानी ने कृष्ण जन्मष्टमी , विश्वकर्मा, बडा दशै , लक्ष्मी एवं सरस्वति पुजा सहित विभिन्न समय मे देवी देउता का मुर्ति बनानेका हुनर है उनके पास । और मौसम के अनुसार ओ मुर्ति बनाकर अच्छा इन्कम भी कर लेने की जानकारी सहानी ने दिया है ।

ओ अनुसार का मुर्ति बनाकर वार्षिक ३ लाख से ४ लाख तक आम्दानी समेत ओ करते आरहे है । उन के तरह ही उसी गाउँपालिका वडा न.७ के मुर्तिकार चन्द्रप्रसाद हरिजन भी माता दुर्गा का मुर्ति बनाने मे दिनरात लगे है ।

ये भी कम उमेर से ही मट्टी और सिमेन्ट से पक्की मुर्ति लगायत विभिन्न कलात्मक मुर्ति बनाते हुये। समय अनुसार विभिन्न देवी देउताका मुर्ति बनाकर अच़्छा कमाई हो जाती है ।

सुस्ता गाउँपालिका वडा न.२ के गजिन्द्र हरिजन भी कम उमेर से ही बिभन्न देबी देवताओं का मिट्टीऔर सिमेंट की मुर्ति बनाबनाने का हुनर होने के कारण ओ मुर्तिया बनाने मे बहुत ब्यस्त है । उनके कहने के अनुसार और समय से अच्छा मुर्ति का बुकिन दशहरे मे ही होने के कारण ओ दिश राय लगेहुये है । ।

मुर्तिया अच्छे से अगर सुखी नही तो कलर करने मे
बहुत दिक्कते उत्तपन्न हो
सकता है । ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्