जेठ २१ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी जिले के दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र से नवलपरासी पुलिस ने एक लाख एक हजार मूल्य बराबर का सामान पकड़ा है ।
सरावल गांवपालिका वार्ड नं.६ बड्सारे से बुधबार दोपहर को पुलिस चौकी महेशपुर ने भारत से अबैध तरीके से लाए गए साडी, लेड़ीज कुर्ता, जिन्स, इनर गार्मेन्ट्स, धनियाँ का बीज और नेपाल से भारत के तरफ लेजाने के लिए रखा हुआ मटर मिलाकर करिब १ लाख १ हजार ३ सौ ८० मुल्य बराबर का सामान नियन्त्रण में लेकर कार्रवाई किया है ।
सामान साइकिल और मोटरसाइकिल पर रखकर ले जा रहे लोग पुलिस को देखते ही सामान छोडकर भाग निकले थे । सीमा पुलिस चौकी महेशपुर के नेतृत्व में तैनात गस्ती टीम ने सामान नियन्त्रण में लिया है ।
कब्जे में लिए गए सामान को आवश्यक कार्रवाई के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय में भेजे जाने की जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय के सुचना अधिकारी प्रहरी नायव उपरीक्षक राजु लामा ने दिया है।
लाखों का सामान नवलपरासी पुलिस के कब्जे में
प्रतिक्रिया दिनुहोस्