मेड नेपाल ने बांटा स्वास्थ्य सामग्री

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार स्वास्थ्य समाचार

असोज ९ गते,
देशबन्धु यादव/नवलपरासी ।
वैश्विक महामारी कोरोना को मध्य नजर रखते हुए गैर सरकारी संस्था मेड नेपाल के आयोजन तथा एसिएफ के आर्थिक सहयोग में आठ पालिका सहित पचास स्वास्थ्य स्वाश्थ्य संस्थाओं को स्वाश्थ्य सामाग्री बितरण किया गया है । जिसकी जानकारी मेड नेपाल के सामाजिक परिचालक शिशुपाल कुश्वाहा ने दी है ।
नवलपरासी (पश्चिम) के सात पालिका सुस्ता गांवपालिका, प्रतापपुर गांवपालिका, सरावल गांवपालिका, पाल्हीनंदन गांवपालिका, बर्दघाट नगरपालिका, रामग्राम नगरपालिका और सुनवल नगरपालिका के साथ ही नवलपरासी (पूर्व) के विनयी त्रिवेणी गांवपालिका सहित पचास संस्थाओं को व्यक्तिगत सुरक्षा सामग्री दिया गया है । चिकित्सक एवं स्वास्थ्य स्वयंसेविकाआें के लिए सर्जिकल मास्क, ग्लब्स, हैण्डवास, सेनिटाईजर एवं आठ पालिकाओं में सोह्र अक्सिजन सिलेण्डर सेट और पाँच पालिका में एक एक सेट अक्सिजन कन्सेन्टेटर वितरण किए जाने की जानकारी परिचालक कुश्वाहा ने दिया है ।
स्वास्थ्य सामग्री मेड नेपाल के टीम लीडर शैलेश आचार्य, इन्जिनियर सुदर्शन पाण्डेय, एसिएफ के पोषण फिल्ड सुपरवाईजर अमर पाण्डेय के साथ ही पशुपतिनाथ प्रजापति और सुदिक्षा बस्नेत के सहकार्य में वितरण किया गया था ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्