खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु
कपिलवस्तु साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के स्थापनाकाल से ही सक्रिय रुप मे अपने , त्याग संघर्ष और वलिदान देकर इस कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति को इस बुलंदियों तक पहुचाने मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इस समिति के मुल समिति सदस्य स्वर्गीय वद्री प्रसाद यादव के श्रीमती को उन के द्वारा किये गये योगदान का कदर करते हुये राहत स्वरूप इस
समिति के तर्फ से संयोजक (अध्यक्ष) गंगेश नाथ तिवारी द्वारा रू १५००० का चेक समिति के सदस्य हरिहर मिश्रा लगायत सदस्यों तथा कर्मचारियों के उपस्थिति मे प्रदान किये जाने की जानकारी संयोजक तिवारी ने स्वयं दिया है ।