खोज न्यूज टुडे / बिराटनगर
बिराटनगर प्रदेश एक के पुलिस चीफ डीआईजी अरुण बिसी ने कहा शांति व्यवस्था कायम रखनाऔर सीमा पर तस्करी को रोकना ही लक्ष्य है । प्रदेश १ प्रमुख का पदभार लेने के बाद बिराटनगर में पत्रकार सम्मेलन करके उन्होंने बताया की कुछ प्रमुख विषय है, जिसपर प्राथमिकता के साथ कार्य करना है ।
जिसमे सबसे पहले नागरिक और पुलिस के संबंध मधुर बनाना, अनुसंधान मे पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करना,आर्थिक रूप से जोखिम,मानव अधिकार को पालन करना,खुला सीमा से तस्करी को नियंत्रित करना,नशीली दवा पर अंकुश लगाना प्रमुख है ।
बताते चले की पूर्व में मोरंग जिला पुलिस प्रमुख के रूप डीआइजी बिसी कार्य कर चुके है और उनको हर चीज़ का खासा अनुभव है ।साभार हिमालिनी