खोज न्यूज टुडे ,कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-
नगरपालिका कृष्णनगर के प्रमुख बजार को स्मार्ट सिटी बनानेका किया गया वादा हुआ पुरा । अब कृष्णनगर के मुख्य दो तीन सडको पर आप स्टीमर से बरसात के मौसम मे बडे आराम से घुम सकते हो ।
ये तेजी से हो रहे बिकाश की कुछ तस्बीरों को आप लोगो के समक्ष पेस किया जा रहा है ।
एक जगह पर तो ऐसे देखने को मिला की जैसे पार्कों मे फुहारा लगा हो वैसे ही टेलीकॉम आफिस द्वारा बनाये गये बाक्स मे से फुहारा निकल रहा है । कब सुधरेगा ….कृष्णनगर बजार …..?
कुछ गावके वार्डोकी झलक का कुछ तस्बीरों को दिखा रहे है । ये गाव का भी बिकाश है ।
ये सब रास्ते कृष्णनगर नगरपालिका के गावो का है जो कि कुछ गाव के अंदर का है तो कुछ एक गाव से दुसरे गावोको जोडने वाली सडके है । इतनी बुरी हालत है इन सडको का नगरपालिका हुआ पर उपलब्धी नही मिली जनता को । लोग कहते है आये दिन फेसबुक पर वायरल होता रहता है । कि बिकाश तो हुआ है ,पर जनता का नही कुछ लोगा का और जनप्रतिनिधियों का बिकाश हुआ है । जनता सच्चाई जानना चाहती है कि ये हालात क्यो …..?