मौलाना सल्फी को पूर्व मन्त्री मिश्र ने दी श्रद्धाञ्जली

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भाद्र ७ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।

जिले के कृष्णनगर नगपालिका के एक सहिष्णु मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी का आज असामयिक निधन हो गया है । मौलाना सल्फी बीते २४ साल से कृष्णनगर में रहे जामिया सिराजुलवलुम अलसल्फिया में सेवारत थे । बीती रात को मौलाना सल्फी की तबियत अचानक खराब हो गयी थी, जिन्हे ईलाज के लिए बुटवल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनका निधन हो जाने की जानकारी बिद्यालय प्रशासन ने दी है ।
मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी के असामयिक निधन पर स्तब्ध बिद्यालय प्रशासन ने आज एक शोक सभा का आयोजन किया था । शोक सभा में सभी धर्म के लोगों की मौजूदगी रही थी । सन् १९५९ दिसम्बर में जन्मे मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी एक सहिष्णु मौलाना थे । वह जाति धर्म को देखे बगैर गरिब, असहाय तथा बिपन्न लोगाें की मदद करते आ रहे थे, जिसके वजह से वह केवल मुस्लिमों में ही नही बल्कि हिन्दुओं मे भी लोकप्रिय होने की बात शोक सभा में मौजूद लोगों ने बतायी ।


राष्ट्रिय मदरसा संघ नेपाल लगायत अन्य संघ संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित हुए मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी के शिष्य केवल नेपाल और भारत में ही न होकर खाडी मुल्क में भी होने का जिक्र करते हुए पूर्व मन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र ने कोरोना रुपी महामारी के कारण उत्पन्न बिषम परिस्थिति में सभी उपस्थित न हो पाने की जानकारी दी है । मौलाना सल्फी की गैर मौजुदगी केवल बिद्यालय प्रशासन को नही बल्कि पुरे समाज को अविस्मरणीय रहने की बात कहते हुए पूर्व मन्त्री मिश्र ने सहिष्णु तथा मिलनसार व्यक्तित्व रहे मौलाना सल्फी के दिवंगत आत्मा के चिर शान्ति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।
राष्ट्रिय मदरसा संघ नेपाल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डा.अब्दुल गनी अल्कुफी ने नेपाल के प्रथम उर्दू मासिक पत्रिका के संरक्षक सल्लाहकार रहे मौलाना सल्फी के आत्मा को शान्ति मिलने की दुआ करते हुए, उन्हे एक ईमान्दार, सहयोगी तथा मिलनसार स्वाभाव के व्यक्तित्व होने की बात बतायी है ।
उसी तरह मदरसा बोर्ड प्रदेश नम्बर ५ के उपाध्यक्ष मौलाना मसहूद खाँ नेपाली ने दिवंगत आत्माको स्वर्ग में जगह मिलने की दुआ करते हुए मौलाना सल्फी के योगदान के प्रति खुद को सदा आभारी रहने की बात कही । साथ ही शोक की इस घडी में शोकाकूल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की ।
राष्ट्रिय मदरसा संघ नेपाल के अध्यक्ष डा.अब्दुल गनी अल्कुफी के अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा के प्रमुख अतिथि पूर्व मन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र तथा बिशिष्ठ अतिथि प्रदेश नम्बर ५ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना मशहुद खाँ नेपाली व जामिया सिराजुलवलुम अलसल्फिया के उप—प्रधानाध्यापक शैख अब्दुल रशिद मदनी थे । शोक सभा में ब्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष गुरु शरण सिंह, चेम्बर आफ कामर्श कपिलबस्तु के जिला अध्यक्ष माधव पोख्रेल, नेकपा के नगर कमिटी अध्यक्ष जाबेद आलम खाँ, हेरा शैक्षिक तथा मानवीय सेवा समाज के सचिव शैख जैश मक्की, खालिद रशिद, मदरसा जैद बिन साबिद के सहायक प्रधानाध्यापक हाफिज तारिक, नियाज अहमद लगायत अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही थी । शोक सभा में मौजूद लोगों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मास्क तथा सेनिटाईजर का सदुपयोग किया था ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्