कृष्णनगर भंसार नाके से ब्यापक तस्करी देखने को मिला : बिना भंसार ट्रक बार्डर पार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर / कपिलवस्तु 

कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर भंसार नाके से सीधा ट्रक सेटिंग करके पार होने की बात तो सुनने को अक्सर मिलता था । पर कल देखने को भी मिलगया है ।

भारत के किसी शहर से गोरखपुर जिलेके नंबर वाली ट्रक  UP-53 CT-2119  नंबर की जिस मे बहुत किमती सामान लोड था जिस सामान का नाम एम.एस.बलेट जो की सरिया फैक्ट्री मे ही प्रयोग किया जाता । और ऐसे बहुमुल्य सामान पुरी ट्रक कृष्णनगर भंसार नाके के मेन रास्ते बिना भंसार किये  निकल गया ।

और तो और बिना भंसार की ट्रक भंसार के पास शसश्त्र पुलिस का चेक पोष्ट क्रास किया ट्राफिक चेक पोस्ट और नेपाल पुलिस के थाने के सामे का भी चेक पोष्ट क्रास करके लास्ट के शसश्त्र पुलिस के चेक पोष्ट पर पकडा गया ।

इस ट्रक को संबन्धित सभी निकायो का मिली भगत नही है तो बिना भंसार कैसे जा सकता है । इस के बारेमे जब खोज न्यूज टुडे ने भंसार प्रमुख से जानकारी के लिए फोन किया तो भंसार प्रमुख का फोन नही रिसीव हुआ ।

फिर जब शसश्त्र प्रहरी प्रमुख कृष्णनगर के ईन्सपेक्टर प्रकाश आचार्य से जब खोज न्यूज टुडे ने बात किय तो उनहो ने बताय । कि हा हम ट्रक नियंत्रण मे लेकर कानुनी प्रकिया पुरा करके भंसार के हवाले किया है ।

जिस ट्रक मे ४७ पीस एस एम बिलेट शसश्त्र पुलिस के ईन्सपेक्टर के नेतृत्व की टीम ने बरामद किया उसका तौल लगभग ३४:४ मैट्रिक टन था   ,ट्रक सहित का लगभग अनुमति मुल्य ८२ लाख ४५ हजार ६ सौ३२ रुपैये का चालान बनाकर के भंसार को सौपे जाने की जानकारी ईन्सपेक्टर प्रकाश आचार्य ने खोज न्यूज टुडे को दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्