खोज न्यूज टुडे / आलोक अवध, काठमाण्डौ
सरकार द्वारा घोषित प्रतिनिधिसभा चुनाव के लिए अर्थ मन्त्रालय ने निर्वाचन आयोग को ७ अरब ७२ करोड ८३ लाख खर्च करने के लिए सहमति दी है । उक्त रकम प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन २०७८ की सञ्चालन और व्यवस्थापन, निर्वाचन सामग्री खरीद जैसे कार्यों में खरीद किया जा सकता है ।
स्मरणीय है, सरकार ने आगामी कार्तिक २६ और मार्गशीर्ष ३ गते के चुनावी तिथि तय किया है । लेकिन संसद् बिघटन और घोषित चुनाव के विरुद्ध प्रमुख प्रतिपक्षी दल आन्दोलित होने के कारण चुनाव अनिश्चित है । तब भी अर्थ मन्त्रालय ने उल्लेखित रकम चुनाव के नाम में खर्च करने के लिए आयोग को अनुमती दी है ।