नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह अपने पार्टी ही असली नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) मानते हुए निर्वाचन आयोग जाने की तैयारी में हैं । सोमबार सम्पन्न प्रचण्ड–माधव समूह की केन्द्रीय समिति बैठक ने यह निर्णय किया है । निर्णय अनुसार आज अपरान्ह आधिकारिकता दावी के साथ नेतागण निर्वाचन आयोग जानेवाले हैं ।
राजनीतिक दल संबंधी ऐन की दफा ४४ अनुसार प्रचण्ड–माधव समूह खूद को आधिकारिक नेकपा दावी कर रहे हैं । इस समुह का कहना है कि एकीकृत पार्टी के बहुमत केन्द्रीय सदस्य प्रचण्ड–माधव समूह में हैं, इसीलिए यही समूह को आधिरिक नेकपा की मान्यता मिलनी चाहिए ।
स्मरणीय है, इससे पहले ही प्रचण्ड–माधव समूह ने केपीशर्मा ओली को पार्टी अध्यक्ष से हटाकर माधवकुमार नेपाल को चयन किया था । इधर ओली ने भी पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और सचिव संबंद्ध समूह की निर्णय से केन्द्रीय कमिटी बिस्तार कर खूद को आधिरिक नेकपा बताया है ।