कोरोना कहर के बीच गरीब, असहाय दो रोटी के तलाश मे ! वही नेता मंत्री की कुर्सी के तलाश मे : रोटी के तलाश मे भारत जारहे नेपाली कामदारो की होड

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
इस भीड मे नही फैलेगी कोरोना (कोभिड१९) क्यो कि इस भीड मे सब कोट पैनट, वाले नेता मंत्री है । करोना तो जब गरीब,असहाय, मजदुर तपके के लोग होते है तब फैलती है । वाह रे….वाह कोरोना तू भी इनसान पहचानता है…….?
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद वहां के नेपाली मजदूर जान बचाकर घर लौट गए थे । लौटने वाले श्रमिकों के साथ-साथ एक नए संस्करण के साथ एक कोरोना भी पेश किया गया था। अब भी, नेपाल और भारत दोनों में कोरोना महामारी का खतरा अधिक है। हालांकि, श्रमिकों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें काम की तलाश में भारत वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ाहै ।

कपिलवस्तु के कृष्णनगर बार्डर के चेकप्वाइंट से अभी तक सब से कम ५४५ लाहुरे सहित कामदार भारत के लिए रवाना हो चुके है ।

अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बढ़ गई थी । ऐसे समय में जब अप्रैल में संक्रमण और मृत्यु दर बहुत अधिक बढ रहा था । तब ३,९९३ लोग गौरीफंटा चेकप्वाइंट के माध्यम से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं ।

इसी तरह, त्रिनगर हेल्थ डेस्क के अनुसार, मई में अब तक ५,६८९ नेपाली भारत जा चुके हैं। डेस्क के प्रभारी गणेश सऊद के मुताबिक अप्रैल से अब तक १८,७७२ लोग गौरीफंटा बॉर्डर से भारत जा चुके हैं ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्