चुनाव में सहभागी होने के लिए प्रधानमन्त्री ने सभी राजनीतिक दलों से किया आग्रह

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

प्रधानमन्त्री ओली ने कहा है कि प्रतिनिधिसभा को पूर्ण कार्यकाल कायम रखने के लिए उन्होंने अधिक प्रयास किया था, जो संभव नहीं हो पाया । उन्होंने आगे कहा– ‘प्रतिनिधिसभा पूरा कार्यकाल रहे और सरकार भी ५ साल तक काम करें, यही राजनीतिक स्थिरता भी नहीं है ।’

उन्होंने दावा किया है कि राजनीतिक स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए, लोकतन्त्र को सुदृढ बनाने के लिए, सामाजिक–आर्थिक रुपान्तरण और समृद्धि के लिए जो प्रयास हो रहा था, उस में अवरोध सिर्जना होने से भी चुनाव का घोषणा करना पड़ा है ।
अपने सम्बोधन में प्रधानमन्त्री ओली ने विकास और समृद्धि के लिए हो रहे कामों का चर्चा भी किया हैं । साथ में कोभीड–१९ नियन्त्रण और रोकथाम के लिए हो रहे प्रयास के बारे में भी कहा है ।

प्रधानमन्त्री ओली का कहना है कि सभी नेपाली नागरिकों को जल्द ही कोरोना विरुद्ध की वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का वैक्सन लगानेवाले नागरिकों के लिए आवश्यक दूसरे चरण का वैक्सीन के लिए भी सरकार गम्भीर है और जल्द ही लाकर नागरिकों में लगाया जाएगा ।

प्रधानमन्त्री ओली के अनुसार आज तक नेपाल में ३२ लाख २८ हजार डोज अनुदान में और १० लाख डोज खरीद कर वैक्सीन आया है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्