नेकपा माओवादी कपिलवस्तु के युवा नेता दिपक पाण्डेय सहित एक भारतीय नागरिक के उपर बीती रात को कपिलवस्तु नगरपालिका वार्ड नं. ६ स्थित थुमुवा तौलिहवा सडक खण्ड के सडवा मे अपरिचित व्यक्ति द्वारा गोली प्रहार किया गया है ।
रात करीब ११ बजे मोटरसाईकल से जगदीशपुर क्षेत्र से घर के तर्फ जाने के क्रम मे युवा नेता पाण्डेय एवं भारतीय नागरिक ईयाज अख्तर के उपर गोली प्रहार किये जाने की बात पुलिस उपरीक्षक नवराज अधिकारी ने मिडिया को बताया है ।
युवा नेता पाण्डेय को ऊपर दो गोली तथा भारतीय नागरिक ईयाज अख्तर के उपर एक गोली लगने की बात पुलिस ने जानकारी दिया है । घटना के बारे मे जानकारी होते ही दोनो लोगो को दवा करवाने हेतु भैरहवा स्थित मेडिकल कलेज मे लेकर जाने की बात पुलिस उपरीक्षक अधिकारी ने मिडिया को बताया । तथा घटना के बारे मे अनुसंधान किये जाने की बात भी पुुलिस ने बताया ।