चैत्र ११ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
बिश्व में महामारी के रूप में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए स्थानीय तह के प्रमुख तथा स्थानीय लोगों को नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्र ने कुछ अपील किया है । पूर्व मन्त्री मिश्र ने निम्नवत सलाह अपने फेसबुक वाल पर साझा किया है ।
१. बिदेश से आए ब्यक्तियों को १५ दिन के लिए खाने तथा रहने का ब्यवस्था मिलाकर मेडिकल टीम के निगरानी में क्वारेनटाइन में रखा जाय । तत्पश्चात् कोरोना का लक्षण मिलने पर उस ब्यक्ति को ईलाज के लिए उचित जगह रिफर किया जाय ।
२. हर नगरपालिका और गावपालिका में सर्वदलीय बिपद ब्यवस्थापन समिती बनाकर प्रमुख जिला अधिकारी या उनके द्वारा बताए गए ब्यक्ति तथा मेयर÷अध्यक्ष के नामपर बैंक खाता खोला जाय ।
३. नगरपालिका और गावपालिका द्वारा प्रक्रिया पुरा करके कम्ती में एक करोड इस बिपद ब्यवस्थापन के खाते में जमा किया जाय और सहयोग के लिए दाताओं से आवाह्न किया जाय । उसी रकम से क्वारेन्टाइन सञ्चालन किया जाय ।
४. सब नेपाली एक होकर सहयोग करें तथा उपाय एवं सलाह लिखें साथ ही अपने तरफ से हर सहयोगी कदम उठाए ।
स्थानीय तह के अगुवाओं से पूर्व मंत्री मिश्र का अपील
प्रतिक्रिया दिनुहोस्