समुद्री आँधी का प्रभावः आज देशभर मे बर्षा, कई स्थानो मे भारी वर्षा, उच्च वेग का आधी तुफान होने की संभावना !

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

काठमांडु :-

 बङ्गाल के खाडी से उत्पन्न हुए यास् चक्रवात के प्रभाव के कारण  नेपाल के लगभग कई स्थानो मे हल्का एवं मध्यम वर्षा होने की मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दिया है ।

यास्  चक्रवात कमजोड होकर अभी न्यूनचापीय क्षेत्र के रूप मे रहा है । फिर भी इसके  प्रभाव के कारण अधिकांश जगहों पर मेघगर्जन, चट्याङ, आधी तुफान सहित हल्का एवं मध्यम पानी बरस रहा है , वरिष्ठ मौसमविद्‌ शान्ति कँडेल ने बताया है ।

पिछले २४ घण्टा मे सब से जादा सप्तरी के राजविराज मे १०८ मिलिमिटर पानी बरसने की बात उन्होंने बताया । पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार कुछ दिनो से नेपाल मे यास्‌ चक्रवात का असर दिखाई दिया है ।

भारत के खासगरी पूर्वी राज्यो तथा बाङ्ग्लादेश के बहुत सारे स्थान मे यास् चक्रवात ने बहुत बडा जनधन का क्षति भी होने का बिबरण आया है ।

प्रदेश नं १, २, वाग्मती, गण्डकी, लुम्बिनी एवं कर्णाली प्रदेश के बहुत से स्थान मे एवं बाँकी प्रदेश के एक वा दो स्थान मे मेघगर्जन चट्याङ सहित हल्का मध्यम बरसात का सम्भावना होने की बात मौसमविद्‌ कँडेल ने बताया है ।

उन के अनुसार प्रदेश नं १, २, वाग्मती, गण्डकी एवं लुम्बिनी प्रदेश के कई स्थानो मे भारी वर्षा, उच्च वेगका आधीतुफान तथा १, २ स्थान मे बहुत बडा  वरसात होने की संभावना है ।

गण्डकी, वाग्मती प्रदेश एवं प्रदेश नं १ के उच्च हिमाली, पहाडी भूभाग के कुछ स्थानो मे हल्का मध्यम बर्फ गिरने तथा वरसात होने की सम्भावना  कँडेल ने बताया ।

शनिवार से प्रदेश नं १, २ एव वाग्मती प्रदेश मे कुछ सुधार महसुस करने के साथ साथ गण्डकी प्रदेशलगायत पश्चिम के क्षेत्रो मे शनिवार भी घना बदल रहने की अवस्था उन्होने बताया ।

यास् चक्रवात का असर सगरमाथा आरोहण मे भी दिखने का आधार शिविर के लिए नेपाल सरकार के सम्पर्क अधिकृत ज्ञानेन्द्र मौसम खराब होने के कारण सगरमाथा चढ्ने गये हुये पर्वतारोही लोग भी इस से प्रभावित होनेे की बात बताया गया है ।

उनके अनुसार चक्रवात के प्रभाव से सगरमाथा क्षेत्र मे भी अभी बर्फ की बारिश हो रहा है । मई २८ , २९ तारिख आरोहण के लिए उपयुक्त है पूर्वानुमान के आधार मे कुछ आरोही लोग प्रतिक्षा कर रहे थे । लेकिन बर्फ गिरनेके कारण १५० लोगों से जादा आरोही  क्याम्प टूमे बैठे होने की बात, श्रेष्ठ ने बताया । इस मौसम मे अभी तक साढे तीन सौ से जादा आरोहीयो ने सागरमाथा का आरोहण करने की बात उन्होंने बताया ।

नेपाल मे यास्‌ चक्रवात के प्रभाव के बारे सभी लोगोको सजग करने हेतु जेठ ९ गते से ही विशेष बुलेटिन,न्युजो को प्रकाशित करते हुए सभी जनसमुदाय को जानकारी कराने की बात मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने बताया है ।

वरिष्ठ मौसमविद्‌ कँडेल के अनुसार इस समय के वरसात के कारण देश के बहुत से स्थानो के नदी नाले मे पानी का स्तर बढकर बाढ आनेकी भी संभावना हो सकता है । दो तीन दिनो से लगातार पानी बरसने कारण जगह जगह पहाड़ गिरकर रास्ता बन्द हो सकता है कडेल ने बताया ।

इस अवस्था मे अति:आवश्यक काम ना हो तो आप सभी लोग जहा है वही रहे घर से बाहर ना निकले । अति:आवश्यक कार्य हेतू घर से बाहर निकलना हो तो मोबाईल, टीबी,न्यूज तथा अन्य किसी माध्यम से मौसम के बारेमे जानकारी करने के बाद ही सुरक्षित जगहों से बाहर निकले । आज के अवस्था मे सभी को सतर्क रहना जरूरी है । साभारः बीबीसी

प्रतिक्रिया दिनुहोस्