असाढ १ गते,
संजय कुशवाहा / नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी जिले के प्रतापपुर गांवपालिका अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के निधनप्रति संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री हृदेश त्रिपाठी ने दुख व्यक्त किया है ।
संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री ने शोक वक्तव्य निकालते हुए शोक सन्तप्त परिवारजन में हृदयतल से गहरी सम्वेदना व्यक्त की है ।
प्रतापपुर गांवपालिका के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष शर्मा के योगदान तथा समन्वयकारी भूमिका को सदैव स्मरणीय रहने की बात विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है ।
प्रतापपुर गांवपालिका के अध्यक्ष स्वर्गीय राजकुमार शर्मा जिल्ला स्तरीय विपद समिति के बैठक में सहभागी होने जा रहे थे । जिस दौरान बर्दघाट-४ में हुए सवारी दुर्घटना में रविवार को उनकी मौत हो गयी ।
गांवपालिका अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर मन्त्री त्रिपाठी ने जतायी सम्वेदना
प्रतिक्रिया दिनुहोस्