कृष्णनगर मे कोरोना से बचने हेतू लोग पूर्ण रूप से लकडाउन तथा शील का पालन करते हुये

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति स्वास्थ्य समाचार

कपिलवस्तु / कृष्णनगर

 

कृष्णनगर मे स्थलगत रिपोर्टिंग करते हुये

नेपाल सरकार तथा जिला प्रशासन कर्यालय कपिलवस्तु द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लकडाउन तथा जिला शील करने का जो बिज्ञपति जारी किया गया है , उसे कृष्णनगर के लोग  पूर्ण रूप से लकडाउन तथा शील का पालन करते हुये नजर आ रहे हैै ।

तस्वीरों मे आप सब देख सकते है । कि कृष्णनगर की मेन सडक से लेेेकर बजार के अन्दर गोलघर

के चारो तर्फ की  सारी सडको पर पुरा सन्नाटा छाया हुआ है । जैसे लगता है , कि यहा आदमी रहते ही नही है । पर यह महामारी बिश्वब्यापी रूप मे फैला हुआ है ।

अभी तक लोग इस को मजाक मे ले रहे थे । पर जब से कपिलवस्तु मे कोरोना पोजटिव के मरीज मिले है ।

और बाम्बे , दिल्ली , गुजरात, जैसे पडोसी देश भारत के अन्य शहरो से नेपाली कामदार चोरी के रास्ते से नेपाल मे प्रबेश करने की संख्या मे दिन प्रतिदिन बृद्धि होते देख कर कृष्णनगर लगायत कपिलवस्तु जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग खुद बाखुद दहशत मे होगये है ।

काफी गांव के लोग खुद गांव शील कर चुके है । और सब लोग नेपाल सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशोका पालन करते हुए नजर आने की संकेत ये सडके खुद दे रही है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्