कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति द्वारा संचालित ६ दिने अन्तक्रिया तथा साधारणसभा कार्यक्रम का आज हुआ समापन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु , माघ २४ गते :-

जिले के शिवराज नगरपालिका के खरिन्द्रपुर मे कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति के सभा हाल मे ६ दिन से समिति द्वारा संचालित साबिक गाबिस स्तरीय उपसमिति अन्तक्रिया तथा साधारणसभा कार्यक्रम का आज हुआ समापन ।

कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति मे कुल १८ गाबिस का क्षेत्र है । और ३/३ गाबिस के लोगोको बुला करके इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था । कार्यक्रम को इस तरह करने से अच्छी तरह से लोगो का सुझाव सल्लाह एवं प्रतिक्रिया सही ढंग से मिलेगा । जादा लोगोको एक साथ बुलाकर के अच्छे ढंग बातचीत भी नही हो पायेगा । इस लिए कार्यक्रम को छ दिन तक चलाया गया ।

कार्यक्रम कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक गंगेश नाथ तिवारी के अध्यक्षता मे किया गया । प्रमुखअतिथि डिभीजन बन कार्यालय अधिकृत दुर्गा बहादुर कार्की ,बिशिष्टअतिथि जनता समाजवादी पार्ट्री के केन्द्रीय सदस्य रबिदत्त मिश्र, अतिथि महराजगंज नगरपालिका ११ के वार्ड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी,शिवराज नगरपालिका १० वार्ड अध्यक्ष श्रीमती मन्जु मिश्र ,महराजगंज नगरपालिका ९ के वार्ड अध्यक्ष उदयराज चौधरी, बुद्धभुमि नगरपालिका ८ के वार्ड अध्यक्ष कपिल देव तिवारी, सहायक बन अधिकृत गणेश थारू, पत्रकार, साविक १८ गाविस स्तरीय उपसमिति के सदस्य, प्रतिनिधि लगायत लगभग २२५ लोगो का उपस्थिति था ।

कार्यक्रम का उदघोषण रेन्जर गणेश पुरी ने किया तथा कार्यक्रम का प्रस्तुति सहायक बन अधिकृत एजाज अहमद अन्सारी ने किया । स्वागतमंक्तब्य डिभीजन बन अधिकृत दुर्गा बहादुर कार्की लगायत कयी वक्ताओं ने स्वागतमंतब्य दिया ।

कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक गंगेश नाथ तिवारी ने एसा उत्कृष्ट कार्य किया है । कि ये जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट साझेेदारी बन के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किये गये है ।

इसी क्रम मे कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा कपिलवस्तु साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक गंगेश नाथ तिवारी ने बताया की इस समिति का क्षेत्र साबिक के १८ गाबिस है । कपिलवस्तु साझेदारी बन ५०७८:४३ हेक्टर है तथा इस से १५९६५ घरधुरी एवं १०५७०० जनसंख्या के लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते है । कुछ ब्यक्तिगत लोगो के रिसीबी के कारण से  राज्य के वर्तमान राजनितिक अवस्था ने साझेदारी बन व्यवस्थापन को उथलपथल कर  माघ ११ गते वैज्ञानिक वन व्यवस्थापन कार्यविधि २०७१ खारिज करने के बाद वन व्यवस्थापन मे समस्या उत्पन्न् करने की बात संयाेजक तिवारी ने बताया ।

तिवारी ने उपस्थित सभी जनसमुदाय के लोगो आग्रह किया की आप सभी अपने अपने गाव मे चौक चौराहे पर बात करके लोगो मे प्रचार करियेे की बन मे इधन के लिए लकडी लेने आये तो पेड ना काटे जंगल गिरा हुआ लकडी ले जाये चोरी शिकारी ना करे बन जन्तु जंगल के गहना होने की भी बात संयोजक तिवारी ने लोगोको बताया । अर्थिक बर्ष ०७०/७१ से ०७६/७७ तक मे कपिलवस्तु साझेदारी बन व्यवस्थापन समिति ने कैइ गाव का अतिक्रमित जमीन खाली करवाकर के १९५ हेक्टर बनक्षेत्र को बढाने की जानकारी भी दिये । अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि ये अन्तक्रिया कार्यक्रम केवल बैज्ञानिक बन के बेरे छलफल करने हेतु कार्यक्रम किया गया है ।

उपसमिति तथा लाभान्वित सभी लोगो ने कहा की सरकार अपनी रवैये से बाज नही आया निर्णय को खारिज नही किया तो हम सभी डिभीजन बन कार्यालय से लेकर ,जिलाधिकारी आफिस एवं सिंहदरवार का घेराऊ किया जायेगा ।

और सरकार इस से भी नही मानेगा तो पुरा नेपाल के बन ब्यवस्थापन समिति के लोग मिलकर के चक्का जाम कर बन्द किये जाने की बात कहते हुए संयोजक तिवारी ने कार्यक्रम का समापन किया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्