खोज न्यूज टुडे / देश बन्धु यादव / नवलपरासी
पश्चिम नवलपरासी के विभिन्न स्थान से करीब ४ लाख १६ हजार १ सय ५० रूपये मुल्य बराबर के अवैध मालसामान पुुुलिस के द्वारा नियन्त्रण मे लिया गया है ।
आइतबार बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. ४ बसस्टेशन के निकट से अवैध तरीक़े से छिपा कर रक्खे हुए लगभग १ लाख ३९ हजार २ सय ५० रूपैयाँ मुल्य बराबर के लेडिज उलन कुर्ता सुरवाल, ८ बोरा बेम्बो चम्चा, तम्बाकू, बिजुली के बल्ब लगायत के सामान ईलाका प्रहरी कार्यालय बर्दघाट सेखटाये गये पुुुलिस टीम ने नियन्त्रण मे लिया है ।
इसी क्रम मे पाल्हिनन्दन गाउँपालिका वार्ड नं.२ गोपालपुर क्षेत्र से भन्सार छली करके भारत से अवैध रुप मे लाते समय करिब २ लाख ४० हजार ९ सौ मुल्य बराबर के जेन्स कुर्ता, ओखल लगायत के मालसामान सिमा क्षेत्र के पुुुलिस चौकी महेशपुर से खटाये गये पुुुलिस टीम ने नियन्त्रण मे लिया है ।
उक्त मालसामान मोटरसाईकल मे रखकर लाते हुए तथा पुलिस टीम को देखकर सामान फेककर मोटरसाइकिल लेकर फरार होने मे तस्कर कामयाब हो गये ।
इसी क्रम मे रामग्राम नगरपालिका वार्ड नं. १६ हकुई स्थित भारत से नेपाल तर्फ लाते हुए अवैध मछली करिब २ सौ किलो ग्राम पुुुलिस ने नियन्त्रण मे लिया । उक्त मछली का अनुुुुुुमानित ३६ हजार मुल्य बराबर का है । नियन्त्रण मे लिए गयेे मछलीयो को स्थानीय लोगो के रोहबर मे नष्ट किये जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय पश्चिम नवलपरासी के सुचना अधिकारी राजु लामा ने दिया हैै ।