काठमाडौँ ।
नेपाल सरकार ने थप किया १२ दिन का लकडाउन अब सरकार ने लकडाउन बढा कर के वैशाख १५ गते तक करने का निर्णय किया है ।
विश्वव्यापी महामारी के रुप मे फैला हुआ कोभिड १९ (कोरोना भाइरस) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने चैत ११ गते से किये गये लकडाउन को तीसरी बार बढाने का फिर सरकार ने निर्णय किया है । इस महामारी से बचने के लिए ही सरकार ने लकडाउन करने निर्णय लिया है । कि देश की जनता सुरक्षित रह सके ।