खोज न्यूज टुडे / संजय कुशवाहा / नवलपरासी
पश्चिम नवलपरासी मे पुलिस द्वारा ५ चोरी के मोटरसाईकल सहित चोरी के कारोवार मे संलग्न ५ ब्यक्ति को जिले के बर्दघाट तथा रामग्राम क्षेत्र से हिरासत मे लिए गये है ।
बृहस्पतिवार चेकिंग के दौरान मोटरसाईकल के साथ कागजपत्र न होने के कारण रामग्राम नगरपालिका वार्ड नं. १४ से दो चालक सहित दो मोटरसाइकल तथा बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. ७, १२ और १४ से १/१ ब्यक्ति चालक सहित ३ मोटरसाइकल पुुुुुुुलिस हिरासत मे लिया गया है ।
उक्त पकडी गयी सारी गाडिय़ां लुम्बिनी प्रदेश न .५ लु ६४ प ६३५७ ,लु ४० प ८९११ , लु ४० प ८२ ७७ , लु १५ प ६१४८ तथा अन टेस्ट बुलेट मोटरसाइकल तथाा मोटरसाईकल चलाने वााले ५ ब्यक्तियो को
ईलाका पुुुलिस कार्यालय बर्दघाट से खटे हुए पुलिस टीम ने हिरासत मे लिया है । हिरासत मे लिए गये सभी ब्यक्तियों के विरुद्ध चोरी करने का मुकदमा दर्ता कर के थप अनुसन्धान कार्य किये जाने की जानकारी जिला पुुुलिस कार्यालय पश्चिम नवलपरासी केे सुचना अधिकारी राजु लामा ने दिया ।