काठमांडू मे बन्द करवाने निकले कार्यकर्ताओं का पुलिसकर्मियों द्वारा धरपकड शुरू : कुछ हिरासत मे

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / काठमांडौ :-

। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) ने बृहस्पतिवार के लिए घोषणा किये थे आमहड्ताल पुलिस प्रशासन ने राजधानी मे सुरक्षा व्यवस्था कडा बनाए हुए थे । गृहमन्त्रालय ने बुधबार को ही विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा यातायात–व्यवसाय सञ्चालन करने के लिए संम्बन्धित सभी से आग्रह किये ।बृहस्पतिवार सुबह से ही बन्द  करवाने निकले प्रचण्ड–नेपाल समूह के कार्यकर्ताओ को पुुुलिस ने धरपकड़ कार्य तिब्र गति से सुरू कर दिया है ।

इस बन्दी मे यातायात–व्यवसाय सञ्चालन करने हेतू गृह मन्त्रालय ने (विज्ञप्तिसहित) आग्रह किया । पुलिस के अनुसार अभी तक बन्द कराते हुए निकले सोह्रखुट्टे क्षेत्र से १३ , महराजगंज क्षेत्र से १० तथा नयाँ बानेश्वर क्षेत्र् से ४ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है ।नेकपा के युवा नेता दीप शिखा ने गोंगबु क्षेत्र से भी नेकपा के कार्यकर्ताओ  को गिरफ्तार किया गया है । गोंगबु सामाखुसी से सुबह ओली सरकार द्वारा

गिरफ्तार किये गये युवाये मिलन तमाङ,समीर तमाङ, रमेश तमाङ, राज कुमार तमाङ, राजेन्द्र पाण्डे लगायत कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा करने की माग कर रहे है । आज सुबह अज्ञात समुह के द्वारा गोंगबु क्षेेत्र मे एक टैक्सी मे आगजनी भी हुआ  । दो अज्ञात व्यक्तियो ने टैक्सी मे आगजनी करनेे की जानकारी महानगरीय पुुुलिस परिसर काठमांंडू के एसएसपी अशोक सिंह नेे दिया ।
आमहड्ताल के क्रम मे अस्पताल, एम्बुलेन्स, पानी, दूध, औषधिलगायत के अति अत्यावश्यक सेवाओ मे अवरोध नकरने की बात प्रचण्ड– माधव पक्ष नेे  स्पष्ट रूप मे कहा है । इसी क्रम मे विद्यार्थीयो के परीक्षा सञ्चालन मे भी किसी प्रकार का ब्याधा अवरोध नहोने बात भी कहे । बुधबार आयोजन किये गये पत्रकार सम्मेलन मे यातायत, दुकान, उद्योग व्यवसाय, कलकारखाना और शिक्षण संस्था बन्द होने की जानकारी दिये ।रासस

प्रतिक्रिया दिनुहोस्