एस.एस.बी. ने पकडा मोटरसाइकिल सहित दो मछली तस्करों को

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार विदेश

खोज न्यूज टुडे /संवाददाता / खुनुवा बार्डर , धनौरा / :-                  दिनांक १५ /०१/२०२०

४३ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनोरा के जवानों ने बैखी सिल्वर और  मछली के साथ ०२ तस्करों को दबोचा

सीमा चौकी धनोरा के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी करके ले जाए जा रहे  बैखी सिल्वर मछली और ०२ मोटरसाइकिलों के साथ (०२) दो नेपाली तस्कर जिनका नाम क्रमशः-१ अनिल कश्यप पुत्र बरसाती कश्यप,२. रोहित कश्यप पुत्र प्रदीप कश्यप, – नगरपालिका तौलिहवा,थाना-तौलिहवा,जिला-कपिलवस्तु(नेपाल), को सीमा स्तम्भ संख्या ५५८(५६) के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा के द्वारा तस्करी की जा रही मछली १८० किलोग्राम और दो मोटरसाइकिलों की कुल कीमत रुपये १,०८,६००/- आंकी गई ।
जब्त किए गए प्रतिबंधित मछली के साथ दोनों नेपाली तस्करों को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान ४३वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की गस्ती पार्टी में निरीक्षक चंद्रमोहन ,उप निरीक्षक हरिलाल, सहायक उप निरीक्षक रमेश लाल,मुख्यआरक्षी हजीवासा शामिल रहे।
४३ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर हो रही प्रतिबंधित सामान की तस्करी की रोकथाम के लिये आसूचना एकत्रित करके विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ कर रहे है। भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम के लिए अन्य सिस्टर एजेंसीज के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिससे रेडीमेड कपड़ो की तस्करी में सक्रिय तस्करों पर अंकुश लगाने की बात कार्यवाहक  कमान्डेंट सिहं ने बताया ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्