कृष्णनगर सीमा क्षेत्र से हो रही है भारतिये मुर्गोकी भयंकर तस्करी ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु/कृष्णनगर:-

कपिलवस्तु जिलेके कृष्णनगर सीमा क्षेत्र से हो रही है भारतिये मुर्गोकी भयंकर तस्करी ।

आम जनता को परेशानी और तस्करों की मस्तिष्क /  ये है कपिलवस्तु जिलेके जिला अधिकारी द्वारा जारी किये गये निषेधाज्ञा का नजजारा

कृष्णनगर क्षेत्रके सीमा नाका बढनी,कुशहवा, कर्मा,भिल्मी,बगही, लक्ष्मीनगर, सिर्सिहवा, ठकुरापुर, भदुई,गेणुवाजोत,परशरामपुर,गिद्दहवा,बालपुर,नौरंगिया, उज्जरपुर ,जवाबैराठ लगायत के नाके से भारी पैमाने मे हो रही भारती मुर्गोकी तस्करी , भारतीये मुर्गोकी तस्करी करके नेपाल लाया जाता है ।

जहा कोभिड से पुरा देश ब्यापक परेशान  ,लोग जान बचाने का उपाय खोज रहे है ।  वही तस्कर तस्करी करके मनाते है जश्न ।

स्थानीय मुर्गा किसानों के मुताबिक पुलिस ,शसश्त्र लगायत संवन्धित सभी निकायोकी मिलीभगत से भारतिये मुर्गोकी तस्करी करके तस्कर आसानी से मुर्गोकी तस्करी करके नेपाल लाते है ।

जिस से नेपाल के मुर्गा किसानोको मुसीबत का समना करना पडरहा है । और बजार मे भारतीये मुर्गा नेपाल आने के कारण नेपाल के किसानों को बजार का भाव नही मिल पाता है ।

स्थानीय मुर्गा किसान  आरिफ खान, मंजूर मुसलमान, फागु पासवान लगायत किसान मुसीबत झेलरहे है । किसानो के मुताबिक सभी संवन्धित निकायो की मिली भगत होने के कारण मुर्गा आसानी से नेपाल आते है और  नेपाल के मुर्गा ब्यवसायी अपना पुजि भी नही बचा पाते है ।

इस बातको किसानो नै मिडिया से कहा । और मिडिया मार्फत संवन्धित निकाय के आला अधिकारियों तक ये बात पहुचे जिस से भारतिये मुर्गोकी तस्करी बन्द हो ।ताकि नेपाल के ब्यवसायी अपनी मुरगेको सही दाम मे बेच सके ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्