एक सौ पांच किलो ग्राम गांजा के साथ ७ व्यक्ति को लागू औषध नियन्त्रण व्युरो काठमांडू और मातहत शाखा कार्यालय पर्सा ने वीरगंज से गिरफ्तार किया है । विशेष सूचना के आधार पर परिचालित पुलिस टीम ने वीरगंज महानगरपालिका– २१ स्थित लाल पर्सा सडकखंड के पार्किङ में रहे ना.४ खा. ६५२५ नम्बर की ट्रक से १०५ किलो ग्राम के परिणाम में गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार होनेवाले व्यक्ति मकवानपुर जिला हेटौडा उप–महानगरपालिका–१९ निवासी २४ वर्षीय विजय तामाङ, ३२ वर्षीय लक्ष्मण सिटौला, १८ वर्षीय प्रभात तामाङ, कैलाश गांवपालिका–१० निवासी २६ वर्षीय रामलाल गोले, धादिङ जिला बेनिघाटरोराङ्ग गांवपालिका–१ निवासी ३७ वर्षीय निरज लामा, चितवन जिला राप्ती नगरपालिका–२ निवासी ५० वर्षीय सानुलाल तामाङ, पर्सा जिला सखुवा प्रसौनी गांवपालिका–३ निवासी ५१ वर्षीय सहिद मियां आलाम हैं ।
लागू औषध व्युरो के प्रवक्त एवं पुलिस उपरीक्षक कृष्ण कुमार महत के अनुसार ट्रक में काले रंग के त्रिपाल से ढककर गांजा को रखा गया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लागू औषध नियन्त्रण ऐन, २०३३ अनुसार मुद्दा दर्ता करने की तैयारी होने की जानकारी बीरगंज पुलिस ने दिया है ।