कपिलवस्तु के बिजयनगर मे स्कार्पियो के टक्कर मारने से एक महिला की मृत्यु

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुडे / गौतम यादव / बिजयनगर :-

जिले के बिजयनगर गावंपालिका के वार्ड नं. ४ मिझुनिया गाव के पास ही सडक पर स्कार्पियो के टक्कर मारने से एक महिला की मृत्यु हो गया है ।

मिझुनिया निवासी ७५ बर्षीय सुन्तल्हा पासी गाव के सडक पर ही आ रही थी कि बेकाबू बा.१२ च २११६ नंबर की स्कार्पियो ने उनको टक्कर मार दिया जिस से मौके फर ही उनकी मौत हो गयी ।

सव को पोष्टमार्टम के लिए शिवराज अस्पताल बहादुरगंज भेजने तथा गाडी और चालक को नियंत्रण मे ले कर के अवश्य कार्वाही करने की जानकारी थाना गणेशपुर के ईन्सपेक्टर रण बहादुर बिष्ट ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्