कपिलवस्तु के बहादुरगंज मे नेपाल भारत मैत्री कप क्रिकेट शुरू

खेलकुद न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

कपिलवस्तु / बहादुरगंज :- 

कपिलवस्तु जिलेके नगरपालिका कृष्णनगर ८ बहादुरगंज मे युवा अमन सामाजिक बिकास केन्द्र द्वारा नेपाल भारत मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल शुरू ।

इस क्रिकेट टुर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि कृष्णनगर नगरपालिका के अध्यक्ष रजत प्रताप शाह अतिथि युवा नेता राहुल सिंह ,जनता समाजवादी पार्ट्री के युवा नेता रहिश शाह खोज न्यूज टुडे के प्रधानसंपादक मनोज कुमार ओझा, बहादुरगंज थाना के ईन्चार्ज धर्म राज भण्डारी , निर्भय सिंह, रमाशंकर तिवारी, पत्रकार सनि उल्ला धोबी लगायत सैयो कि संख्या मे लोगो कि उपस्थिति था ।

कार्यक्रम मे प्रमुख शाह ने बोलते हुए कहा कि स्र अकेले क्या कर सकता है । केन्द्र सरकार कार्य करने के बजाय सांसद भंग करके बैठा है । आज कल बिना लगानी का कुछ नही होता है । नगरपालिका मे एक स्टेडियम मा शुरुआत किये थे पर सरकार द्वारा थप योगदान ना होने के कारण अधुरा है । आने वाले समय मे कही से बजेट लाकर जरूर पूरा करेंगे ।

साथ सभी खिलाड़ियों को ,आयोजक कमेटी लगायत सभी को धन्यवाद दिये । इसी क्रम मे युवा नेता रहिश शाह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की सभी खिलाड़ी अच्छे से खेले की आगे चलके जिले और देश का नाम रोशन करे कहते हुए अपनी बाडी को बिराम दिये ।

युवा नेता राहुल सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कहा की खेल खेलके भावनाओं से खेला जाये तो आगे जरूर उपलब्धीया कदम चुमेगी कहते हुए उपस्थित सभी धन्यवाद दिये । आज का शुरुआती मैच कृष्णनगर और बलरामपुर के बीच खेले जाने की जानकारी युवा अमन सामाजिक केन्द्र के अध्यक्ष बदरे आलम शाह ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्