खोज न्यूज टुडे/ संबादाता राम प्रकट कोरी :- कपिलवस्तु, ९ माघ
कपिलवस्तु के विजयनगर गाँउपालिका २ लोहरौला मे गाँव समाज समिती के आयोजना मे थारु सामुदाय का महान पर्व “माघी” तथा नयाँ बर्ष २६४४ के उपलक्ष्य मे मेला लगने जा रहा है ।
मेला २ दिन तक रहेगा थारु साँस्कृति एवं परम्परागत त्रिवेणी मेला २०७६ मे बिभिन्न किसिम के थारु नृत्यो, राष्ट्रिय तथा स्थानिय कलाकार श्रीनिवास चौधरी, समिक्षा चौधरी,अन्जु कुश्मी, राज कुश्मी, सीमान्त चौधरी, निशु चौधरी, शारदा चौधरी, सरगम चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रमेश चौधरी, आर्यन चौधरी,विष्णु चौधरी, विन्दु चौधरी लगायत की प्रस्तुती सहित थारु पौराणिक सामाग्रीयो की प्रदर्शनी, तथा थारु परिकार के प्रदर्शन होने की जानकारी आयोजक टीम ने दिया ।
लौहरौला गाँव समाज समिति के आयोजना मे होने जारहा है , थारु साँस्कृतिक एवं परम्परागत त्रिवेणी मेला का समुद्धघाटन विजयनगर गाँवपालिका के मेयर गोपाल बहादुर थापा द्वारा किया जायेेगा । थारु पहिचान का झलक दिखने वाले भेेेषभुषा के पोषाक मे महिलाओं एंव पुरुषो सहित थारु समुदाय के अगुवा समाजसेवी लगायत थारु झाँकी सहित रैली निकालने की जानकारी मेला समिति के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर चौधरी ने दिया ।
थारु साँस्कृतिक एवं परम्परागत त्रिवेणी मेला इसी माघ १० और ११ गते होगा थारु साँस्कृति एवं परम्परागत त्रिवेणी मेला की तैयारी अन्तिम चरण मे पहुचने की जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने कहा की १० गते समुद्धघाटन होने का कार्यक्रम है तथा ११ गते दिन मे मेला तथा रात मे नौटंकी नाच होने की जानकारी अध्यक्ष चौधरी ने दिया ।
थारु साँस्कृतिक एवं परम्परागत त्रिवेणी मेला व्यावथापन समिति के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर चौधरी के अध्यक्षता, वियजनगर गाँउपालिका के मेयर गोपाल बहादुर थापा के प्रमुख आतिथ्यता,विजयनगर गाँउपालिका की उपमेयर लक्ष्मी कुमारी चौधरी के बिशिष्ट आतिथ्यता मे कार्यक्रम होने की जानकारी मेला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष चौधरी ने दिया ।